सलमान खान, अगली ईद पर कौन सी फिल्म लेकर आ रहे हैं इसका जवाब तो फैन्स को मिल गया लेकिन, एक सवाल का जवाब मिले तो दूसरा सवाल सामने आ जाता है और वो सवाल ये है की सलमान के साथ 'राधे' में अभिनेत्री आखिर कौन होंगी?
सलमान, इस फिल्म के लिए किसी ऐसी अभिनेत्री की तलाश में हैं जिसके साथ उनकी जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर पहले कभी नज़र न आई हो. इस कारण अनुष्का शर्मा, कैटरिना कैफ और जैकलीन फ़र्नानडेज़ का नाम भी बाहर हो गया है और अब सुनने में आ रहा है की 'राधे' में दीपिका पदुकोण मुख्य भूमिका में नज़र आ सकती हैं.
हाल ही में यह बात भी सामने आई थी की दीपिका भी सलमान के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं, मगर किस्मत से अब तक यह हो नहीं सका है. लेकिन अब लगता है आखिर फैन्स को दोनों की जोड़ी पहली बार परदे पर साथ नज़र आ सकती है. इसके साथ ही सलमान के साथ 'भारत' में नज़र आ चुकी दिशा पाटनी के नाम पर भी विचार चल रहा है.
'राधे' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी जिसका निर्देशन सलमान की फ़िल्में, 'वांटेड' और 'दबंग 3' डायरेक्ट करने वाले प्रभु देवा करेंगे. यह फिल्म हमें अगले साल ईद पर देखने को मिलेगी. फ़िलहाल सलमान की 'दबंग 3' रिलीज़ के लिए तैयार है जो की 20 दिसम्बर से सिनेमाघरों में दिखेगी.
Tuesday, October 15, 2019 13:40 IST