करण जोहर की बतौर डायरेक्टर 'कुछ कुछ होता है' पहली फिल्म थी और रोचक बात यह है की उनके साथ शाहरुख़ खान की बेहद अच्छी दोस्ती होने के कारण शाहरुख़ ने 'कुछ कुछ होता है' के लिए बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही हाँ कर दी थी और नतीजा सबको मालूम है.
फिल्म ने उस वक़्त दुनिया भर में 100 करोड़ से ज्यादा की ग्रॉस कमाई की थी और बॉलीवुड की हाईएस्ट ग्रोस्सर्स में शामिल हो गयी थी. आज इस फिल्म की गिनती बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्मों में की जाती है. करण जोहर ने इस मौके पर फिल्म का पोस्टर शेयर हुए फिल्म के कलाकारों और पूरी टीम को धन्यवाद दिया -
आपको जान कर हैरानी होगी की कुछ कुछ होता है, 17 फिल्म्फैर अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट हुई थी और 8 फिल्म्फैर अवार्ड्स जीते भी थे और यह इकलौती बॉलीवुड फिल्म है जिसे एक्टिंग कैटेगरी के चारों मुख्य अवार्ड्स, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट सप्पोर्टिंग एक्ट्रेस और बेस्ट सप्पोर्टिंग एक्टर मिले थे.