आयुष्मान खुर्राना अपनी हालिया सुपरहित फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के बाद जल्द ही हमारे लिए एक और सुपरहिट कॉमेडी 'बाला' लेकर हाज़िर होने के लिए तैयार हैं. फिल्म 7 नवम्बर को रिलीज़ होगी और रिलीज़ से पहले ही इसके म्यूजिक ने दर्शकों को फिल्म देखने के लिए और उत्सुक बना दिया है.
कल फिल्म का गाना 'डोंट बी शाई' जारी कर दिया गया, यह डॉक्टर ज़ीउस के गाने का रीक्रिएटेड वर्ज़न है जिसे गाया है बादशाह, शाल्मली खोल्गाड़े, गुरदीप मेहँदी और सचिन-जिगर ने, गाने का संगीत दिया है सचिन-जिगर ने और बोल हैं मेल्लो डी और बादशाह के. गाना बढ़िया हैं और इसका म्यूजिक भी एक नया टच लिए हुए है, अगर आपने पुराना गाना सुना हुआ है तो शायद आपको यह उतना पसंद न आये, नहीं सुना है तो आप ज़रूर एन्जॉय करेंगे. देखिये विडियो -
बाला एक कॉमेडी फिल्म है जिसमे आयुष्मान एक ऐसे व्यक्ति के किरदार में हैं जो कि कम उम्र में ही गंजा होने लगता है और अपने गंजेपन से निजात पाने के लिए अलग-अलग तिकड़म आज़माता है. फिल्म में आयुष्मान, यमी गौतम और भूमि पेड्नेकर पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएँगे.
इसके साथ ही जावेद जाफ़री, सौरभ शुक्ला, सीमा पाहवा, अभिषेक बैनर्जी और धीरेन्द्र कुमार भी फिल्म में अहम् किरदारों में दिखेंगे. बाला का निर्देशन किया है अमर कौशिक ने और निर्माता हैं दिनेश विजन. यह फिल्म 7 नवम्बर को रिलीज़ होगी.
Saturday, October 19, 2019 13:49 IST