अक्षय कुमार बॉलीवुड को कई सुपरहिट कॉमेडी फ़िल्में देने के लिए जाने जाते हैं जिनमे, 'भूल भुलैया' और 'हेरा फेरी' जैसी क्लासिक फिल्मों के नाम शामिल हैं. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी की भूल भुलैया 2 में अक्षय को कार्तिक आर्यन द्वारा रिप्लेस कर दिया गया है और अब एक और फिल्म के बारे में ऐसी ही खबर सुनने को मिल रही है.
जी, भूल भुलैया 2 में अक्षय कुमार की जगह हमें बॉलीवुड के नए चॉकलेट बॉय कार्तिक आर्यन देखने को मिलेंगे और उनके साथ मुख्य भूमिका में होंगी किआरा अडवाणी. इस खबर से जहाँ अक्षय के फैन्स निराश हुए वहीँ कार्तिक के फैन्स खुश और अब अक्षय की फिल्म हेरा फेरी के तीसरे पार्ट 'हेरा फेरी 3' में भी कार्तिक के उन्हें रिप्लेस करने के चर्चे हो रहे हैं.
इसका एक कारण ये भी माना जा रहा है की अक्षय अब अपनी फिल्मों के मामले में कंटेंट पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं और पुराना तरीके रिपीट नहीं करना चाहते इसीलिए हेरा फेरी और भूल भुलैया जैसी फिल्मों के सीक्वल अब तक डिले होते रहे थे. अब देखना यह होगा की इस खबर में कितनी सच्चाई है.
फ़िलहाल कार्तिक की अगली फिल्म है मुदस्सर अज़ीज़ की 'पति पत्नी और वो' जिसमे वे हमें आनन्या पांडे और भूमि पेड्नेकर के साथ नज़र आएँगे. कुछ दिन पहले फिल्म के पोस्टर्स जारी हुए ठौर अब जल्द ही ट्रेलर भी रिलीज़ होगा. यह फिल्म 6 दिसम्बर को रिलीज़ होगी.
Tuesday, October 22, 2019 15:50 IST