रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली की जोड़ी अब तक बॉलीवुड को 'राम- लीला', 'बाजीराव - मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी तीन सुपरहिट फ़िल्में दे चुकी है और इस जोड़ी का ट्रैक रिकॉर्ड हिट फिल्मों के मामले में उत्तम रहा है और अब सुनने में आ रहा है की दोनों साथ में एक और फिल्म कर सकते हैं.
फिल्म का नाम है 'बैजू बावरा' जिसकी घोषणा भंसाली ने हाल ही में की थी. यह फिल्म कहानी है एक शास्त्रीय संगीतकार बैजू बावरा की जिसने बादशाह अकबर के नवरत्नों में से एक और उस समय के हिन्दुस्तान के सबसे बढ़िया गायक माने जाने वाले 'तानसेन' को एक संगीत युद्ध के लिए चुनौती दी थी क्यूंकि मुग़ल सेना के साथ झड़प में बैजू के पिता की मृत्यु हो गयी जब उन्हें गाने से रोका जा रहा था, बैजू के पिता ने मरने से पहले उनसे वचन लिया था की वे तानसेन को गायकी में हराएंगे और उनका बदला लेंगे.
कल तक खबर थी की फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में दिख सकते हैं मगर हाल की खबर के मुताबिक अजय को बैजू का नहीं बल्कि भंसाली द्वारा 'तान्सेन' का किरदार ऑफर हुआ था जो की उन्होंने ठुकरा दिया है अब देखना यह है की भंसाली के फेवरेट रणवीर सिंह फिल्म में दिखेंगे या नहीं.
सवाल ये भी है की रणवीर अगर हाँ करते हैं तो उनके साथ मख्य भूमिका में अभिनेत्री कौन नज़र आएगी, प्रियंका चोपड़ा का नाम इसके लिए फिलहाल आगे है क्यूंकि वे एक सिंगर भी हैं और फिल्म के हिसाब से यह ठीक रहेगा, मगर ऐसी और भी अभिनेत्रियाँ हैं जो की ट्रेंड सिंगर हैं जैसे की आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर.
फ़िलहाल रणवीर की अगली फिल्म कबीर खान कके निर्देशन में बन रही '83' है जिसमे वे कपिल देव की भूमिका में नज़र आएँगे और दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रोमी देव की भूमिका में. फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज़ होगी.
Tuesday, October 29, 2019 13:41 IST