हाल ही में शाहरुख़ को यश जी की याद तब आ गयी जब उन्होंने यश जी की ही तरह एक विडियो में एक सिंगर को सड़क पर उनकी फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे' के गाने तुझे देखा तो ये जाना सनम की धुन बजाते हुए और गाते हुए देखा. शाहरुख़ को यह देख यशजी की याद आ गयी और उन्होंने इस शख्स का विडियो ट्विटर पर शेयर कर दिया.
गौरतलब है की यह विडियो पहले किसी और ने पोस्टर किया था और शाहरुख़ को इसमें टैग किया था विडियो देखने के बाद शाहरुख़ ने इसे शेयर किया. देखिये -
Suddenly just...missed Yashji. Maybe it's the singers cap? pic.twitter.com/zrep9xUgaj
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2019
बता दें की यश चोपड़ा जी का 21 अक्टूबर 2012 को 80 साल की उम्र में निधन हो गया था. उन्होंने बॉलीवुड को इत्तेफाक, दाग, कभी - कभी, दीवार, सिलसिला, लम्हे, डर, दिल तो पागल है, और वीर - ज़ारा जैसी कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी थी जो की बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में शमिल हैं.
फिल्मों की बात की जाए तो शाहरुख़ ने 'जीरो' के बाद से कोई फिल्म साइन नहीं की है, हालांकि हाल ही में उनके साउथ इंडियन डायरेक्टर एटली के साथ एक एक्शन फिल्म साइन करने की ख़बरें आ रही हैं. हालांकि शाहरुख़ ने अब तक यह बात कन्फर्म नहीं की है लेकिन सुनने में आ रहा है की वे अपने जन्मदिन पर इस फिल्म की घोषणा कर सकते हैं.