फ्रोज़न के सुपरहिट होने के बाद अब जल्द ही बच्चों को फोर्ज़ां 2 द्केहने को मिलने वाली है, और दिलचस्प बात ये है की फ्रोज़न के हिंदी वर्ज़न के अलावा फिल्म के तेलुगु वर्ज़न को भी अब एक भारतीय सितारे की आवाज़ मिल गयी है, जी, हम बात कर रहे हैं हाल ही में सुपरहिट फिल्म 'मिशन मंगल' में नज़र अआने वाली अदाकारा नित्या मेनन की.
कुछ दिन पहले ही खबर आई थी फ्रोज़न के हिंदी वर्ज़न में 'एल्सा' और 'एना' की आवाज़ रियल लाइफ बॉलीवुड बहनें प्रियंका चोपड़ा और परिणीती चोपड़ा बनेंगी और अब एक नै खबर ये आ रही है की फ्रोज़न के तेलुगु वर्ज़न में हमें नित्या मेनन की आवाज़ सुनने को मिलेगी.
नित्या फिल्म में 'एल्सा' के किरदार की आवाज़ बनेंगी और ये फिल्म भारत में रिलीज़ हो रही है 22 नवम्बर को. बता दें की फ्रोज़न 2 एक एनिमेटेड फिक्शन फैंटेसी फिल्म है जो की 2013 में आई फिल्म 'फ्रोज़न' का सीक्वल है .
भारतीय फिल्मों की बात की जाए तो नित्या हमें जल्द ही मलयालम फिल्म 'कोलाम्बी' में नज़र आएंगी साथ ही वे तमिल फिल्म 'द आयरन लेडी' में पूर्व अभिनेत्री और स्वर्गीय राजनेता जयललिता का किरदार निभाती दिखेंगी. यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी.
Thursday, November 07, 2019 11:53 IST