कार्तिक आर्यन, भूमि पेड्नेकर और आनन्या पांडे हमें जल्द ही मुदस्सर अज़ीज़ के निर्देशन में बनी आगामी कॉमेडी फिल्म 'पति पत्नी और वो' में हंसाते नज़र आएँगे मगर रिलीज़ से पहले ही फिल्म विवादों में पड़ गयी है.
कुछ दिन पहले ही फिल्म ट्रेलर का रिलीज़ किया गया था जिसमे कार्तिक के किरदार द्वारा कहे गए एक लॉग पे र्काफी आपत्ति जताई जा रही थी और अब खबर आ रही है की फिल्म के निर्माताओं ने विवाद को टालने के लिए फिल्म से इस डायलाग को काटने का फैसला किया है.
जी, इस डायलॉग की जगह अब कुछ नया डायलाग हमें फिल्म में सुनने को मिलेगा. गौरतलब है की पति पत्नी और वो 1978 की इसी नाम की बॉलीवुड फिल्म का मॉडर्न रीमेक है जिसके निर्देशन किया है मुदस्सर अज़ीज़ ने और निर्माता हैं टी सीरीज और बीआर स्टूडियोज.
फिल्म में कार्तिक आर्यन, आनन्या पांडे, भूमि पेड्नेकर के साथ ही अपार्शक्ति खुर्राना, राजेश शर्मा, के के रैना, नवनी परिहार भी अहम् किरदारों में और सनी सिंह और कृति सेनन कैमियो रोल में नज़र आएँगे. पति पत्नी और वो 6 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
Friday, November 08, 2019 14:42 IST