खबर है की इम्तिआज़ इस फिल्म पर लव आज कल के सीक्वल के बाद काम शुरु करेंगे और इस बायोपिक में मधुबाला के किरदार के लिए फिलहाल बॉलीवुड की 3 बड़ी अभिनेत्रियों के नाम सामने आ रहे हैं, जिनमे करीना कपूर खान, माधुरी दिक्षित और दीपिका पादुकोण शामिल हैं.
एशियन एज की खबर के मुताबिक, इम्तियाज ने मधुबाला पर बायोपिक बनाने के लिए राइट्स भी खरीद लिए हैं. सुनने में ये बी आ रहा है की मधुबाला की बहन मधुर का कहना है की वे चाहती हैं की मधुबाला का किरदार स्क्रीन पर करीना कपूर निभाएं जो की करीना के रूप - रंग के हिसाब से उन पर फिट भी बैठेगा.
बता दें की मधुबला का असली नाम मुमताज़ जेहाँ बेग़म देहलवी था और उन्होंने सिर्फ 14 साल की उम्र में बॉलीवुड में फिल्म 'बसंत' से 1942 में कदम रखा था. उन्होंने नील कमल, मुग़ल ए आज़म, महल, चलती का नाम गाडी, बरसात की एक बात जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. मधुबाला को उनकी सुन्दरता के कारण बॉलीवुड की मैरीलिन मनरो भी कहा जाता था.
मधुबाला को हॉलीवुड डायरेक्टर फ्रैंक कापरा अपनी फिल्म में भी कास्ट करना चाहते थे मगर उनके पिता इस बात के लिए राज़ी नहीं हुए. हॉलीवुड मैगज़ीन 'लाइफ' ने एक फीचर में मधुबाला को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी अभिनेत्री बताया था. अपने करियर के दौरान मधुबाला का सुपरस्टार दिलिप कुमार के साथ लम्बा रिश्ता रहा था मगर उन्होंने शादी की किशोर कुमार से. बॉलीवुड की उस समय की सबसे बड़ी अभिनेत्री मधुबाला का करियर ज्यादा लम्बा नहीं चला क्यूंकि 1969 में, सिर्फ 36 साल की उम्र में उनकी लम्बी बीमारी के कारण मौत हो गयी थी.