काफी समय से खबर आ रही थी की बॉलीवुड के दो दिग्गज निर्देशक रोहित शेट्टी और फराह खान मिल कर अमिताभ बच्चन - हेमा मालिनी की 1982 में आई फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' का हिंदी रीमेक बनाने की तयारी में थे मगर कुछ दिन पहले ही कहानी में एक नया ट्विस्ट आया की यह फिल्म सत्ते पे सत्ता नहीं बल्कि उस हॉलीवुड फिल्म का रीमेक होगी जिससे सत्ते पे सत्ता प्रेरित थी.
फिल्म के मुख्य किरदारों के लिए ऋतिक रॉशान और अनुष्का शर्मा का नाम फाइनल भी चुका था मगर अब कहानी में एक और ट्विस्ट आ गया है की रीतिक रॉशान ने फिल्म से अपने हाथ खींच लिए हैं. जी हाँ, ऋतिक रॉशान ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया है और इसका कारण भी दिलचस्प है.
ऋतिक ने जब ये फिल्म साइन की थी तब उन्हें ये बताया गया था की यह अमिताभ की 'सत्ते पे सत्ता' का रीमेक होगी मगर सत्ते पे सत्ता के रीमेक राइट्स रोहित शेट्टी और फराह खान को महंगे लगे इसलिए उन्होंने उसकी जगह हॉलीवुड फिल्म 'सेवन ब्राइड्स फॉर सेवेन ब्रदर्स' के अधिकार ले लिए जिससे सत्ते पे सत्ता प्रेरित थी जो उन्हें सस्ते पड़े.
ऋतिक को जब ये बात पता चली तो उन्होंने फिल्म से हाथ खींच लिए क्यूंकि सोत्त्रों के मुताबिक उनका मन किसी अंग्रेजी फिल्म के रीमेक में काम करने का बिलकुल नहीं है. ऋतिक के प्रस्थान करने बाद अब मुख्य किरदार के लिए किसी और अभिनेता की तलाश शुरु हो चुकी है. हालांकि अनुष्का शर्मा अब भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.
Monday, November 18, 2019 11:23 IST