दोस्ताना 2 का पंजाब स्केड्यूल ख़त्म कर कार्तिक ने सेलिब्रेट किया जन्मदिन!

Friday, November 22, 2019 12:14 IST
By Santa Banta News Network
कार्तिक आर्यन फिलहाल बॉलीवुड के हॉट चॉकलेट बॉय हैं जिनका आगामी फिल्म लाइन अप देख कर उनके फैन्स बेहद उत्सुक हैं. पति पत्नी और वो के बाद कार्तिक हमें करण जोहर की 'दोस्ताना 2' में नज़र आएँगे और हाल ही में दोस्ताना 2 का पंजाब स्केड्यूल ख़त्म हो गया है.

कार्तिक आर्यन ने शूट के आखिरी दिन इन्स्टाग्राम पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर भी साझा की. तस्वीर में कार्तिक आर्यन के साथ जाह्न्वी कपूर और फिल्म की पूरी टीम काफी खुश नज़र आ रहे हैं. देखिये -



शूटिंग ख़त्म करके कार्तिक घर पहुंचे तो उनके मम्मी - पापा ने उन्हें सरप्राइज़ दिया क्यूंकि आज उनका जन्मदिन भी हैं और कार्तिक ने जन्मदिन का केक काटते हुए अपने मां - बाप के साथ एक सुन्दर तस्वीर भी फैन्स के साथ साझा की. कार्तिक ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'जब मम्मी पापा ने बर्थडे पे सरप्राइज किया', देखिये -



बता दें कार्तिक हमें जल्द ही मुदस्सर अज़ीज़ की 'पति पत्नी और वो' में भूमि पेड्नेकर और आनन्या पांडे के साथ नज़र आएँगे जो की 6 दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही है. जिसके बाद वे हमें इम्तिआज़ अली की रोमांटिक फिल्म में सारा अली खान के साथ दिखेंगे जो की 14 फरवरी 2020 को रिलीज़ होगी.

इसके अलावा कार्तिक हमें अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही भूल भुलैया के सीक्वल 'भूल भूमिया 2' में भी किआरा अडवाणी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएँगे. भूल भुलैया 2, 31 जुलाई, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
आसिम, रजत, रुबीना और अभिषेक मल्हान अमेज़न एमएक्स प्लेयर के बैटलग्राउंड में लास्ट राउंड के लिए रेडी!

युद्ध का मैदान तैयार है, और योद्धा आ चुके हैं| अमेज़न एमएक्स प्लेयर की नवीनतम पेशकश बैटलग्राउंड पर शिखर धवन के

Tuesday, April 01, 2025
सौरब बेदी का फिटनेस मंत्र 'मुझे ऋतिक रोशन सर जैसी बॉडी चाहिए'!

टेलीविज़न के दिल की धड़कन सोराब बेदी, जिन्होंने पहली बार चांद जलने लगा में अपनी उल्लेखनीय शुरुआत से दर्शकों को

Tuesday, April 01, 2025
स्टार प्लस के शो 'उड़ने की आशा' के सचिन उर्फ कंवर ढिल्लों ने किए बड़े खुलासे, आने वाले ट्विस्ट के बारे में की खुलकर बात!

स्टार प्लस के शो 'उड़ने की आशा' के लेटेस्ट प्रोमो ने फैंस को पूरी तरह से चौंका दिया है! जब दर्शकों को लगने लगा था कि सचिन

Tuesday, April 01, 2025
पलक तिवारी ने एक मजेदार जिम मोमेंट में खुद को 'सबसे भारी भारोत्तोलक' घोषित किया!

बॉलीवुड अभिनेत्री पलक तिवारी ने हाल ही में प्रशंसकों को हंसाया, जब उन्होंने जिम में एक किलोग्राम के छोटे डंबल के साथ

Monday, March 31, 2025
अमेज़न एमएक्स प्लेयर की फर्स्ट कॉपी टीम के कलाकारों ने रमज़ान के दौरान मोहम्मद अली रोड को रोशन किया!

रमज़ान का पवित्र महीना एकजुटता, जश्न और ज़ाहिर सी बात है कि लजीज व्यंजनों का पर्याय है। इस जश्न में शामिल होकर

Monday, March 31, 2025