अद्विक और रूही के इन हरकतों से, फिल्म लव यु टर्न के डायरेक्टर और प्रोडूसर ने की तौबा !

Saturday, November 23, 2019 12:18 IST
By Santa Banta News Network
टीवी जगत के जाने माने चेहरे और लाखो दिलो पर अपनी अदाकारी से राज करनेवाले छोटे परदे के हैंडसम हंक अद्विक महाजन और खूबसुरतर रूही चतुर्वेदी पर टीवी मेनिआ इस कदर छाया हुआ हैं की ये दोनों अपनी आनेवाली फिल्म लव यु टर्न के लिए वक़्त ही नहीं दे पा रहे हैं,या यू कहे की टीवी सीरियल की शूटिंग में ये इतने मशगूल हैं कि इन्हे फिल्म के प्रमोशन के लिए वक़्त निकालने की पड़ी ही नहीं हैं।

फिल्म का नाम हैं 'लव यु टर्न' जिसमे अद्विक महाजन, रूही चतुर्वेदी , रुस्लान मुमताज़ और पूर्व राणा हैं। फिल्म 29 नवम्बर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही हैं और प्रमोशन के लिए कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं पर अद्विक और रूही को देखकर ऐसा लग रहा हैं की उन्हें फिल्म के प्रमोशन में कोई दिलचस्पी ही नहीं हैं। अद्विक तो इक्के दुक्के मीडिया इंटरैक्शन के लिए वक़्त भी निकाल लिए लेकिन रूही चतुर्वेदी अपनी शादी और सीरियल कुंडली भाग्य में इतनी बिजी हैं कि फिल्म के प्रमोशन से उन्हें कोई लेना देना ही नहीं हैं।

डायरेक्टर हरीश राउत के काफी बार बोलने के बावजूद भी रूही के सर पर जूं तक नहीं रेंग रही हैं। ऐसे में फ़िल्म के प्रोडूसर संदीप वर्मा और आनंद ठाकोर बेहद निराश हैं क्यूंकि स्टार्स की मौजूदगी फिल्म के प्रमोशन का अहम् हिस्सा होता हैं और अगर वो ही कन्नी काटते रहे तो प्रोडूसर और डायरेक्टर की नैया कैसे पार लगेगी।

डायरेक्टर हरीश राउत का कहना हैं कि ' हमने अद्विक और रूही को बहुत बार फ़ोन किया और उन्हें फिल्म के प्रमोशन से जुड़ने के लिए कहा, पर कही से भी दोनों वक़्त निकाल कर प्रमोशन करना ही नहीं चाह रहे हैं, यहाँ तक की सिटी टूर में भी उन्होंने हमें ठेंगा दिखा दिया हैं। ऐस में तो यही लग रहा हैं कि किसी टीवी एक्टर को फिल्म में कास्ट करने से पहले 100 बार सोचना होगा कि क्या आगे चलकर वह फिल्म के प्रमोशन में समय दे पाएंगे या नहीं हैं क्यूंकि ऐसे में नुक्सान तो हमारा ही हैं'.
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025
आर माधवन और फातिमा सना शेख का रोमांस से भरा हुआ 'बराबरी वाला प्यार' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम!

नेटफ्लिक्स ने अपने नवीनतम रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आप जैसा कोई' को नेटफ्लिक्स पर लोगों के सामने पेश कर

Tuesday, July 15, 2025
आखिर क्यों 'वॉर 2' की रिलीज़ डेट के दिन रश्मिका और आयुष्मान स्टारर 'थामा' का टीज़र लॉन्च होगा?

ओमान के खूबसूरत नज़ारों में अपना 29वां जन्मदिन मनाने के बाद, रश्मिका मंदाना तेज़ी से काम पर लौट आई थी। लोकप्रिय

Tuesday, July 15, 2025
हॉलीवुड के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'स्ट्रीट फाइटर' में विद्युत जामवाल की इस किरदार के द्वारा हुआ- धमाकेदार डेब्यू!

जब बात मार्शल आर्ट्स को वैश्विक मानचित्र पर लाने की हो तब बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल सारी हदों को पार करने के

Tuesday, July 15, 2025
दिशा पाटनी का रेड बिकिनी बारिश में भीगते हुए कामुक और बोल्ड फोटोशूट वायरल!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार दिशा पाटनी अपनी ऐक्टिंग के साथ ही अपने ग्लैमरस फोटोशूट के लिए मशहूर हैं। वह सोश्ल

Tuesday, July 15, 2025