सलमान खान और विवादों का पुराना नाता है, वो भी इतना गहरा की अगर सलमान कभी किसी विवाद से न घिरे हों तो लगता है की सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मगर फिलहाल सब कुछ ठीक चल रहा है क्यूंकि सलमान एक बार फिर वादों में घिर गए हैं अपनी आगामी फिल्म दबंग 3 को लेकर.
खबर है की दबंग 3 के टाइटल ट्रैक 'हुड् - हुड्' को लेकर एक हिन्दू संस्था ने आपत्ति जताते हुए फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा पास न किये जाने की अपील की है. इस संस्था का कहना है की सलमान की फिल्म के गाने 'हुड् - हुड्' ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है.
गाने के विडियो में दो सीन्स पर आपत्ति जताई गयी है जहाँ सलमान के किरदार चुलबुल पाण्डेय के साथ कुछ साधुओं को डांस करते हुए दिखाया गया है और दूसरा जब सलमान का किरदार 'त्रिमूर्ति' ब्रह्मा, विष्णु और शिव की तरह कपडे पहने खड़े 3 लोगों के सामने प्रणाम करने के लिए झुकते हैं. फिल्म से इन दोनों सीन्स को हटाने की मांग की गयी है.
बता दें प्रभु देवा के निर्देशन में बनी 'दबंग 3' 20 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है और फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज़ खान, किचा सुदीप, डिंपल कपाडिया, माही गिल, साई मंजरेकर, अमोल गुप्ते, टिन्नू आनंद और निकितिन धीर भी अहम् किरदार निभाते नज़र आएँगे.
Wednesday, November 27, 2019 12:53 IST