कुछ दिन पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अयान मुख़र्जी की 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे थे और अब खबर आ रही है की शहंशाह अमिताभ बच्चन भी शूटिंग में रणबीर और आलिया को जॉइन करने मनाली की वादियों में पहुँच गए हैं.
मनाली पहुँच कर अमितभ ने अपने ब्लॉग पर अपने खूबसूरत सफ़र का ज़िक्र करते हुए मनाली में उनका भव्य स्वागात करने के लिए लोगों का धन्यवाद किया. बता दें ब्रह्मास्त्र एक ऐतिहासिक एक्शन - ड्रामा फिल्म है जिसमे हमें अमिताभ बच्चन पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ काम करते हुए नज़र आएँगे.
साथ ही फिल्म में साउथ के सुपरस्टार अकिनेनी नागार्जुन भी अहम् किरदार निभाते हुए नज़र आएँगे और मौनी रॉय मुख्य विलन की भूमिका में. ब्रह्मास्त्र पहले इस साल रिलीज़ होनी थी मगर पोस्ट प्रोडक्शन का काम काफी लम्बा होने के कारण फिल्म को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया था.
ब्रह्मास्त्र में डिंपल कपाडिया, प्रतीक बब्बर, दिव्येंदु, विशाल करवर, और कमियों रोले में शाहरुख़ खान भी नज़र आएँगे. फिल्म के निर्माता हैं करण जोहर, रणबीर कपूर, अयान मुख़र्जी, फॉक्स स्टार स्टूडियोज़, अपूर्व मेहता और नामित मल्होत्रा. ब्रह्मास्त्र अगले साल सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.
Thursday, November 28, 2019 14:05 IST