तापसी पन्नू ने हाल ही में 'सांड की आँख' से फैन्स का दिल जीत लिया और वे जल्द ही हमें प्रकाश राज द्वारा निर्देशित फिल्म 'तडका' में नाना पाटेकर और अली फज़ल के साथ नज़र आएंगी. इसके अलावा तापसी ने अब एक और फिल्म साइन कर ली है जो की एक मिस्ट्री-ड्रामा होगी.
इस फिल्म को टी सीरीज और आनंद राय मिलकर प्रोड्यूस करेंगे और फिल्म में तापसी के साथ मुख्य भूमिका में दिखेंगे एक्टर विक्रांत मासी. खबर है फिल्म के निर्माता इसके लिए एक फ्रेश जोड़ी चाहते थे और इसीलिए तापसी के साथ विक्रांत को फिल्म में कास्ट किया गया है.
तापसी और विक्रांत की इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ - परिणीती की 'हंसी तो फंसी' बनाने वाले निर्देशक विनिल मैथ्यूस करेंगे. इसके अलावा तापसी हमें अनुभव सिन्हा की 'थप्पड़' में, 'रश्मि रॉकेट' में और अनुराग कश्यप की हॉरर फिल्म में भी नज़र आएंगी.
दूसरी तरफ विक्रांत हमें मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बन रही 'छपाक' में दीपिका पादुकोण के सतह स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएँगे और फिलहाल वे यामी गौतम के साथ रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' में भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे.
Saturday, November 30, 2019 14:20 IST