बॉलीवुड में इस समय सबसे ज्यादा मांग जिन अभिनेत्रियों की है उनमे सबसे ऊपर नाम है आलिया भट्टा का. हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है मगर वो फिलहाल बहुत व्यस्त हैं और 4 फिल्मों पर काम कर रही हैं जिनमे 'ब्रह्मास्त्र', 'सड़क 2', 'आरआरआर' और 'गंगुबाई कठियावाड़ी' शामिल हैं.
हाल ही में खबर आई है की अलिया ने ब्रह्मास्त्र की शूटिंग लगभग ख़त्म कर ली है और अपने पिता महेश भट्ट के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सड़क 2' की शूटिंग भी आलिया ने 95% तक पूरी कर ली है और अब जल्द ही वे संजय लीला भंसाली की 'गंगुबाई कठियावाड़ी' की शूटिंग भी शुरु करने वाली हैं.
जी हाँ, आलिया भट्ट पहली बार संजय लीला भंसाली के साथ इस फिल्म में काम करने जा रही है और इसकी शूटिंग शुरु होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. बता दें गंगुबाई कठियावाड़ी मुंबई के स्लम से निकलकर अपना नाम बनाने वाली एक असल महिला की कहानी है. यह पहली बार है जब आलिया हमें एक बायोपिक में और बिलकुल अलग किरदार निभाती हुई नज़र आएंगी.
आलिया अगले साल हमें कई फिल्मों में नज़र आने वाली हैं और इसकी शुरुआत होगी 'सड़क 2' जिसमे वे संजय दत्त, पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के साथ नज़र आएंगी. सड़क 2 10 जुलाई 2020 को रिलीज़ होगी. इसके बाद वे राजामौली की 'आरआरआर' में 30 जुलाई 2020 को दिखेंगी और फिर अयान मुख़र्जी की 'ब्रह्मास्त्र' और भंसाली की 'गंगुबाई कठिअवाड़ी' में.
Saturday, December 07, 2019 12:54 IST