फिल्म से जुडी लेटेस्ट खबर जो है वो फैन्स को बिलकुल भी पसंद नहीं आने वाली है. जी हाँ, खबर है की ब्रह्मास्त्र फिर एक बार आगे बढ़ गयी है और अब ये फिल्म अगले साल अप्रैल या उसके आस - पास नहीं बल्कि साल के अंत में रिलीज़ हो सकती है. कारण वाही पुराना है, भारी वीएफ़एक्स जिनका काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है.
सुनने में आ रहा है की जो कंपनी ब्रह्मास्त्र के वीएफएक्स का काम कर रही है उन्होंने करण जोहर और अयान से कहा है की वे अगले साल के मध्य तक काम पूरा नहीं कर पाएँगे और इस काम में थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है. दूसरी तरफ फिल्म की शूटिंग अब भी मनाली में जारी है और वाराणसी में भी कुछ सीन शूट होने बाकी हैं साथ ही शाहरुख़ खान के कमियों से जुड़े भी कई सीन फिल्माने हैं और ये सब मिल कर फी से फिल्म को आगे बढाने में और फैन्स को फिर से निराश करने में सफल रहे हैं.
करण जोहर और अयान मुख़र्जी का इस पर कहना है की वे एक आधपकी फिल्म दर्शकों को नहीं दिखाना चाहते इसलिए अब ब्रह्मास्त्र 2020 के अंत तक हमें दिख सकती है. बता दें की अयान मुख़र्जी के निर्देशन में बनी ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन, अकिनेनी नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया, मौनी रॉय और भी कई कलाकार अहम किरदारों में दिखेंगे.