सलमान खान हर साल हमें कलर्स टीवी के मशहूर विवादित शो बिग बॉस होस्ट करते हुए नज़र आते हैं और हर साल सिर्फ उनके कारण उनके लाखों फैन्स इस शो को देखते है जिससे शो के निर्माताओं को काफी फायदा होता है और इसीलिए वे लगातार सलमान को ही शो होस्ट करने के लिए चुनते हैं.
हालांकि पिछले कुछ सालों से खबर आ रही थी की सलमान जल्द ही बिग बॉस को अलविदा कह सकते हैं इस बार ये खबर लगभग पक्की हो गयी है. जी हाँ, डेक्कन क्रॉनिकल की एक खबर के मुताबिक़ सलमान खान अब बिग बॉस का अगला सीजन होस्ट करते नहीं दिखेंगे जिसका कारण एक बिमारी है जिससे सलमान जूझ रहे हैं.
ट्राईजेमिनल नयूराल्जिया नाम की इस बीमारी में अगर मरीज़ ज़रा भी गुस्सा करता है तो इससे उसकी शरीर की नसों को नुक्सान पहुँचता है. सलमान पूरी कोशिश करते हैं की वे गुस्सा न करें मगर बिग बॉस और इसके प्रतिभागी हर बार कोई ऐसी हरकत कर ही देते हैं जिससे सलमान को काफी गुस्सा आता है.
इसीलिए सलमान अब इस शो के अगले सीजन को होस्ट करते हुए नहीं नज़र आएँगे क्यूंकि पैसे से ज्यादा सलमान के लिए उनकी सेहत ज़रूरी है जिस पर अब ये ध्यान देना चाहते हैं. इसके अलावा बिग बॉस के 5 हफ्ते और बढ़ने की वजह से सलमान की जगह लेने के लिए फराह खान आएंगी ऐसी ख़बरें भी आ रही है हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नही हुई है. सलमान जल्द ही 'दबंग 3' में नज़र आएँगे जो की 20 दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही है.
Tuesday, December 10, 2019 13:30 IST