कैटरिना कैफ, ईशान खट्टर और सिधांत चतुर्वेदी की फ्रेश जोड़ी हमें जल्द ही एक फिल्म भी नज़र आ सकती है और वो भी एक हॉरर फिल्म में. जी हाँ, फिल्म का नाम होगा 'फ़ोनभूत' और ये एक सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म होगी और ये पहला मौका होगा जब कैटरिना हॉरर जौनर में कदम रखेंगी.
फिल्म का निर्देशन करेंगे गुरमीत सिंह और निर्माता होंगे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी. कुछ दिन पहले खबर आ रही थी की कैटरिना हमें ईशान खट्टर और सिधांत चतुर्वेदी के साथ नज़र आने वाली हैं मगर फैन्स ने ये सोचा नहीं होगा की ये एक हॉरर फिल्म निकलेगी जो की काफी एक्साइटिंग हैं.
बता दें की कैटरिना फिलहालअक्षय कुमार के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग में व्यस्त है जहाँ वे 10 साल के बाद फिर से अक्षय के सतह स्क्रीन शेयर करती हुई दिखेंगी. सूर्यवंशी हमें अगले साल 27 मार्च को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.
साथ ही ईशान खट्टर फिलहाल आनन्या पाण्डेय के साथ मकबूल खान की 'खाली - पीली' की शूटिंग में व्यस्त हैं और और सिधान्त चतुर्वेदी हमें दिखेंगे सैफ अली खान और रानी मुख़र्जी के साथ वरुण शर्मा के निर्देशन में बनने वाली 'बंटी और बबली 2' में नज़र आएँगे.
Tuesday, December 10, 2019 13:31 IST