प्रियंका चोपड़ा ने इस बात का खुलासा थोई देर पहले ही इन्स्टाग्राम के ज़रिये किया. इस सीरीज को अमेज़न स्टूडियोज द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा और शूटिंग 2020 की शुरुआत से होगी. प्रियंका ने लिखा की उनकी और निक की शादी में दोनों के परिवार संगीत सेरेमनी पर एक साथ आये थे जो की उनकी शादी के सबसे यादगार पलों में से एक है. शादियों में ऐसे ही संगीत सेरेमनी में परिवार और दोस्तों के साथ प्यार और सेलिब्रेशन देखने को मिलता है जिस पर वे एक सीरीज़ पर काम कर रही हैं और ये हमें अगले साल देखने को मिलेगी.
बता दें की प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी पिछले साल 1 दिसम्बर को राजस्थान के उमैद भवन पैलेस में हिन्दू और क्रिस्चियन टीटी रिवाजों के हिसाब से हुई थी और दोनों की शादी को एक साल पूरा हो गया है और इस ख़ुशी में उन्होंने इस सीरीज की घोघ्ना की है जिसमे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस नज़र आएँगे और साथ ही अलग - अलग जोड़ों की कहानी दिखाई जाएगी.