बॉलीवुड के गलियारों से खबर आ रही है की सैफ अली खान और आनन्या पांडे की जोड़ी हमें जल्द ही पहली बार सिल्वर सक्रीन पर एक साथ नज़र आने के लिए तैयार है. यह फिल्म एक थ्रिलर-ड्रामा होगी जिसमे सैफ और आनन्या पिता - पुत्री के रूप में नज़र आएँगे जो की काफी एक्साइटिंग होने वाला है क्यूंकि सैफ काफी समय से और आनान्य अब तक किसी भी थ्रिलर में नज़र नहीं आई हैं.
इस फिल्म का निर्देशन करेंगे 'परज़ानिया' और 'रईस' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके राहुल ढोलकिया और निर्माता होंगे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी. यह भी पहली बार होगा जब सैफ और आनन्या दोनों राहुल के साथ काम करेंगे. फिलहाल सैफ हमें नितिन कक्कड़ की 'जवानी जानेमन' में तब्बू के साथ दिखेंगे जो की 7 फरवरी 2020 को रिलीज़ होगी.
इसके बाद वे मुकेश छाबड़ा की 'दिल बेचारा' में दिखेंगे जो की 8 मई 2020 को दिखेंगे, वहीँ आनन्या पांडे हमें हाल ही मुदस्सर अज़ीज़ की 'पति पत्नी और वो' में नज़र आई थी जो की सुपरहिट रही है और उनकी अगली फिल्म मकबूल खान की कॉमेडी-थ्रिलर 'खाली - पीली' है जिसमे वे ईशान खट्टर के साथ दिखेंगी. ये फिल्म 12 जून 2020 को रिलीज़ होगी.
Monday, December 16, 2019 11:48 IST