शशांक खैतान के निर्देशन में बनी फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री जाह्न्वी कपूर हमें जल्द ही नेटफ्लिक्स की हॉरर फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज़' में दिखेंगी और साथ ही वे शरण शर्मा की गुंजन सक्सेना', हार्दिक मेहता की फिल्म 'रूही अफ्ज़ा' और कोलिन डीकून्हा के निर्देशन में बनी रही 'दोस्ताना 2' में भी नज़र आएंगी.
इसके अलावा हाल ही में खबर आई की तेलुगु सुपरहिट 'अर्जुन रेड्डी' के स्टार विजय देवेराकोंडा की आगामी एक्शन फिल्म 'फाइटर' के लिए भी जाह्न्वी को मुख्य किरदार ऑफर किया गया है. फिल्म का निर्देशन करेंगे पूरी ज्गन्नाथ और ये फिल्म करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन तले हिंदी में भी रिलीज़ होगी.
यकीन बात ये नहीं है, बात ये है की हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जाह्न्वी कपूर को 'फाइटर' के लिए 3.5 करोड़ रुपये की मोटी रकम ऑफर की गयी है. जी हाँ, हैरानी की बात ये है की जाह्न्वी अब तक सिर्फ एक ही फिल्म में नज़र आई हैं और इसके बाद भी उनकी पॉपुलैरिटी किसी भी बड़े स्टार से कम नहीं है. हालांकि अभी तक किसी भी बात पर कोई कन्फर्मेशन नहीं मिला है.
जाह्न्वी की आगामी फिल्म है नेटफ्लिक्स की हॉरर एनथॉलॉजी 'घोस्ट स्टोरीज़' जिसमे वे जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म में विजय वर्मा, सुरेख सिकरी और रघुवीर यादव के साथ 1 जनवरी 2020 को दिखेंगी. इसके बाद जाह्न्वी भारत की पहली महिला फाइटर पायलट 'गुंजन सक्सेना' की बायोपिक में दिखेंगी जो की 13 मार्च 2020 को रिलीज़ होगी.
Tuesday, December 17, 2019 12:36 IST