हम बात कर रहे हैं मैडम तुसाद म्यूजियम सिंगापुर की जहाँ जल्द ही काजल अग्रवाल का पुतला लगने जा रहा है. काजल साउथ इंडिया से पहली अभिनेत्री हैं जिनहें मैडम तुसाद म्यूजियम, सिंगापुर में जगह दी जाएगी. इस पुतले का उदघाटन 5 फरवरी, 2020 को किया जाएगा और काजल ने इस बात की जानकारी इन्स्टाग्राम के ज़रिये दी -
काजल ने इस मौके पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए अपने फैन्स को प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया और लिखा की नए दशक के लिए ये एक अच्छी शुरुआत है. काजल 2020 में हमें संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म गैंगस्टर थ्रिलर फिल्म 'मुंबई सागा' में नज़र आएंगी.
फिल्म में जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी, इमरान हाश्मी, जैकी श्रॉफ, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय, समीर सोनी, अमोले गुप्ते, शर्मा जोशी, पंकज त्रिपाठी और इवान रॉड्रिग्ज़ नज़र आएँगे. मुंबई सागा 19 जून 2020 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.