कुछ दिन पहले खबर आई थी की अजय देवगन की आगामी वॉर-ड्रामा फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया' में परिणीती चोपड़ा नहीं नज़र आएंगी क्यूंकि उनकी सारी डेट्स फिलहाल के साइना नेहवाल की बायोपिक और 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के लिए बुक हो चुकी हैं. ऐसे में फिल्म के निर्माता परिणीती की जगह लेने के लिए एक नए चेहरे की तलाश में थे और आखिर उनकी तलाश ख़त्म हो गयी है.
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ इस फिल्म में परिणीती चोपड़ा की जगह लेने के लिए नोरा फतेही को फाइनल कर लिया गया है. नोरा फतेही पिछले साल हमें जॉन अब्राहम की 'बाटला हाउस' और सिद्धार्थ मल्होत्रा - रितेश देशमुख की 'मरजावां' में ग्लेमर का तड़का लगाती हुई नज़र आई थी और जल्द ही वे वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की आगामी डांस फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' में भी नज़र आएंगी जो की 24 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है.
बता दें की 'भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया' भारत - पाकिस्तान के 1971 के रुद्ध के समय की कहानी दर्शाएगी जब भारतीय एयरफ़ोर्स के भुज एयरबेस के इंचार्ज स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्निक की अगुवाई में एयर फाॅर्स पायलट्स और वहां की 300 महिलाओं ने मिलकर रातों रात वायुसेना के लिए एयरस्ट्रिप तैयार की थी ताकि दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके.
अभिषेक दुधैय्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन के साथ, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, रना दग्गुबती, एमी विर्क और प्रणिता सुभाष भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. 'भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया' के निर्माता हैं भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, क्रिशन कुमार,गीन्नी खनुजा, वजीर सिंह, अभिषेक दुधैय्या और कुमार मंगत पाठक. ये फिल्म 14 अगस्त 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
Saturday, January 04, 2020 13:38 IST