फिल्म निर्माता और लेखक राकेश भारती ने 'छपाक' के निर्माताओं और निर्देशक के खिलाफ कॉपीराईट को लेकर केस दायर कर दिया है. राखेस का कहना है की छपाक की कहानी उनक द्वारा रजिस्टर्ड एक स्क्रिप्ट से कॉपी की गयी है. उन्होंने ये भी बताया की उन्होंने अपनी स्क्रिप्ट 2015 में ही 'ब्लैक डे' के नाम से रजिस्टर भी करवाई थी जिसे बिना इजज़र के कॉपी करके उस पर फिल्म बनाई गयी है.
कमाल की बात तो ये है की राकेश भारती ने ये दावा भी किया है की वे अपनी स्क्रिप्ट फिल्म बनाने के लिए फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ के पास भी लेकर गए थे. अब इस बात में कितनी सच्चाई है कितनी नहीं ये तो साफ़ नहीं है मगर इस बात को लेकर अब तक छपाक की टीम की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है और देखना यह है दीपिका की इस बात को लेकर क्या प्रतिक्रिया रहती है.
बता दें की मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी फिल्म 'छपाक' एक रियल लाइफ एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अगरवाल के जीवन से प्रेरित है और फिल्म में दीपिका पदुकोण के साथ हमें विक्रांत मासी मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे. छपाक के निर्माता हैं दीपिका पदुकोण, फॉक्स स्टार स्टूडियोज़, गोविन्द सिंह संधू और मेघना गुलज़ार और रिलीज़ होगी 10 जनवरी 2020 को.