'ज़ीरो' के बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रहने के बाद शाहरुख़ खान हमें किसी भी फिल्म में नज़र नहीं आये हैं. 2019 शाहरुख़ के फैन्स के लिए सूखा ही रहा और अब तक उनकी नयी फिल्म की घोषणा नहीं हुई है हालांकि शाहरुख़ को एक फैन ने नए साल पर फिल्म की घोषणा न करने पर जान देने की धमकी दी थी मगर कुछ काम नहीं आया. लेकिन एक खबर आ रही है जो की शाहरुख़ के चाहनेवालों को थोड़ी - बहुत राहत ज़रूर देगी.
बात हो रही है कबीर खान की आगामी वेब सीरीज़ 'द फॉरगौटन आर्मी' की. बॉलीवुड के गलियारों से ये खबर सामने आ रही है की दुसरे विश्व युद्ध के दौरान भारत की आज़ादी के लिए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा बनायी गयी आज़ाद हिन्द फ़ौज पर आधारित इस वॉर ड्रामा सीरीज़ का हिस्सा शाहरुख़ खान भी होंगे. जी हाँ, यही खबर है हालांकि शाहरुख़ इसमें हमें नज़र नहीं आएँगे बल्कि इस वेब सीरीज़ में हमें उनकी आवाज़ सुनाई दगी.
शाहरुख़ खान इस वेब के नैरेट करते सुनाई देंगे. कबीर खान को लगा की इस काम के लिए शाहरुख़ खान से बेहतर कोई और नहीं हो सकता और जब उन्होंने शाहरुख़ को इसकी कहानी सुनाई तो उन्होंने भी झट से हाँ कर दी. द फॉरगौटन आर्मी का टीज़र भी कुछ दिन पहले जारी किया गया था और और ये किसी भी हॉलीवुड फिल्म या वेब सीरीज़ से कम नहीं है जिसे देख कर फैन्स अब इसके रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं. देखिये -
बता दें की कबीर खान द्वारा निर्देशित द फॉरगौटन आर्मी को अमेज़न प्राइम द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है और ये हमें इस साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर देखने को मिल सकती है.
Monday, January 06, 2020 15:51 IST