तानाजी ने पिछले शनिवार ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री की थी और अजय देवगन की ऐसा करने वाली 'गोलमाल अगेन' के बाद दूसरी फिल्म बनी थी. यह फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है खासकर महाराष्ट्र में और इसी कारण से तानाजी ने तीसरे वीकेंड भी 27.48 करोड़ का मज़बूत बिज़नस किया है जिसमे से रविवार को ही 12.58 करोड़ जुटाए हैं जो की बॉलीवुड की तीसरे रविवार की तीसरी सबसे बड़ी रकम है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर ये जानकारी दी -
#Tanhaji surpasses all expectations, estimations and calculations... While *most films* struggle to survive after 2 weeks, #Tanhaji is setting new benchmarks in Week 3... [Week 3] Fri 5.38 cr, Sat 9.52 cr, Sun 12.58 cr. Total: ₹ 224.93 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2020
तीसरे रविवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है बाहुबली 2 (हिंदी) जिसने 17.75 करोड़ कमाए थे, दुसरे नंबर पर है आमिर खान की दंगल जिसने 14.33 करोड़ की कमाई की थी और तीसरे पर तानाजी. इसी के साथ अजय देवगन की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो गयी है. इस रफ़्तार से तानाजी का अगला निशाना अब 250 करोड़ के आंकड़े की तरफ है और फिल्म अब तक कुल 224.93 करोड़ कमा भी चुकी है जिसे देखते हुए 250 करोड़ का आंकड़ा मुश्किल नहीं लग रहा है.
तानाजी में अजय देवगन के साथ काजोल, और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में और शरद केलकर, देवदत्त नागे, पद्मावती, ल्युक, केनी, और नेहा शर्मा भी अहम् किरदारों में दिखे हैं. इस फिल्म के निर्माता हैं अजय देवगन, भूषण कुमार और क्रिशन कुमार और ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ हुई थी.