2017 में रिलीज़ हुई तमिल थ्रिलर फिल्म 'विक्रम - वेधा' सुपरहिट रही थी जिसके बाद इसका हिंदी रीमक भी बनाने का काम शुरु किया गया था मगर अब तक फिल्म को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. लम्बे समय से चर्चा चल रही थी की फिल्म के हिंदी रीमेक में आमिर खान नज़र आने वाले हैं हालांकि इस खबर की अब तक पुष्टि नहीं हुई है और अब कहानी में एक नया ट्विस्ट आ गया है.
हाल ही में बॉलीवुड के गलियारों से आ रही खबर के मुताबिक़ विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक का पॉजिटिव किरदार अब सैफ अली खान को भी ऑफर हुआ है. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार सैफ ने इस बात की पुष्टि की है की उन्हें फिल्म ऑफर की गयी है लेकिन अब वे अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं हालांकि वे इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हैं.
अब ये खबर सैफ के फैन्स के लिए 'गो गोवा गॉन 2' के बाद सोने पे सुहागा बन कर सामने आई है और इंतज़ार है तो बस सैफ की हाँ का. बता दें की विक्रम वेधा अच्छाई और बुराई के बीच लड़ाई की एक कहानी थी जिसे विक्रम और बेताल की कहानी की तरह दिखाया गया था. इस फिल्म में विजय सेतुपति और माधवन मुख्य किरदारों में दिखे थे.
फिलहाल सैफ अली खान की आगामी फिल्म है नितिन कक्कड़ की कॉमेडी-ड्रामा 'जवानी जानेमन' जिसमे वे कई साल के बाद तब्बू के साथ स्क्रीन साझा करते हुए दिखेंगे और साथ ही इस फिल्म से बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी और कबीर बेदी की नातिन अलाया फर्नीचरवाला भी डेब्यू करने जा रही हैं. जवानी जानेमन हमें 31 जनवरी को सिनेमाघरों में देखने को मिलने वाली है.
Tuesday, January 28, 2020 13:35 IST