भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पिछले साल ब्रिटिश वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट और एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स के साथ उनके टीवी शो 'मैन वर्सेज़ वाइल्ड' में नज़र आये थे जो की उस शो का सबसे ज्यादा बार देखा गया एपिसोड बन गया था. पी एम् मोदी के बाद कुछ दिन पहले ही सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार ने भी ने भी इस शो के लिए शूटिंग की थी और अब खबर आ रही है की कुछ और बड़े चेहरे भी इसकी शूटिंग करने वाले हैं.
हाल ही में सुनने में आया है की बेयर ग्रिल्स के साथ 'मैन वर्सेज़ वाइल्ड' के एपिसोड्स के लिए बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पदुकोण और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी शूट करेंगे. जी हाँ, रजनीकांत और अक्षय के बाद फैन्स के लिए दीपिका और विराट को भी पहली बार ऐसे किसी शो पर देखना काफी रोमांचक रहेगा.
गौरतलब है की अक्षय कुमार कुछ दिन पहले ही मयसूर के बांदीपोरा पहुंचे थे जहाँ रामपुर एलीफैंट कैंप की फ़ॉरेस्ट रेंज में उन्होंने बेयर ग्रिल्स के साथ कई घंटे मैन वर्सेज़ वाइल्ड की शूटिंग की थी. वहां के वाइल्डलाइफ कांसेर्वटर बालचंद्र के मुताबिक़ दोनों ही सितारों ने बड़ी ही सादगी भरा व्यवहार किया और उनका एक्सपीरियंस भी वहां काफी अच्छा रहा था.
फ़िल्मी परदे प् रक्षय कुमार हमें जल्द ही रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' में कैटरिना कैफ के साथ दिखेंगे जो की 27 मार्च को रिलीज़ होगी. वहीँ दीपिका पदुकोण कबीर खान की की स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म '83' में शादी के बाद पहली बार रणवीर सिंह के साथ दिखेंगी जो की 10 अप्रैल को रिलीज़ होगी.
Saturday, February 01, 2020 12:06 IST