प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय अभिनेत्री अमाला अब बॉलीवुड में डिजिटल मंच पर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अमाला पॉल दक्षिण में एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं और वे 70 के दशक की एक लोकप्रिय अभिनेत्री के जीवन पर आधारित महेश भट्ट की आगामी वेब सीरीज़ से बॉलीवुड में शुरुआत करेंगी जिसका निर्देशन पुश्प्दीप भारद्वाज करेंगे.
इस वेब सीरीज में अमाला के साथ 'फ़ोर्स 2' और 'छिछोरे' में नज़र आ चुके अभिनेता ताहिर राज भसीन हमें एक फिल्म निर्माता की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे. अमाला इस वेब सीरीज़ को लेकर बहुत उत्साहित है और वह पिछले तीन महीनों से अपनी भूमिका के लिए कड़ी तैयारी कर रही है और खासकर अपनी भाषा पर बहुत ध्यान दे रही है।
अमाला कहती है "इंडस्ट्री के लोगो ने मेरी भाषा को लेकर कई सवाल किये, इसीलिए मेने यह फैसला किया की वेब सीरीज़ की शूटिंग से पहले अपनी भाषा परफेक्ट करूंगी।" सूत्रों के मुताबिक़ भट्ट साहब को छीछोरे (2019) में ताहिर भसीन की काफी भूमिका पसंद आयी थी और उन्होंने इसीलिए ताहिर को फिल्म निर्माता की भूमिका के लिए उन्हें कास्ट किया। इस वेब सीरीज में अमृता पुरी भी अहम् किरदार में नजर आएँगी।
महेश भट्ट ने इस सीरीज के बारे में बात करते हुए " डिजिटल की दुनिया में मुझे इस नयी शुरुआत पर विश्वास है। हमारी पहली वेब सीरीज की शुरुआन अमाला, ताहिर, अमृता और हमारे प्रतिभाशाली निर्देशक पुष्पदीप भारद्वाज के साथ हो रही है।"
Tuesday, February 04, 2020 17:35 IST