सिद्धार्थ मल्होत्रा के सितारे पिछले कुछ सालों से गर्दिश में चल रहे हैं. उनकी आखिरी हिट फिल्म इत्तेफाक थी जो की साल 2017 में रिलीज़ हुई थी उसके बाद से उनकी लगातार तीन फ़िल्में फ्लॉप रही हैं जिनमें 'आइयारी', 'जबरिया जोड़ी' और 'मरजावां' शामिल हैं. फिलहाल वे विष्णु वर्धन के निर्देशन में बन रही एक्शन फिल्म शेरशाह में व्यस्त हैं और उनके फैन्स के लिए लेटेस्ट खबर ये है की इसके बाद सिड हमें एक और ताबड़तोड़ एक्शन-थ्रिलर फिल्म में नज़र आने वाले हैं.
थोड़ी देर पहले ही सिद्धार्थ ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करके इस बात का खुलासा किया है की वे अपनी अगली फिल्म में डबल रोल में दिखेंगे जो की एक एक्शन-थ्रिलर होगी. इसके निर्देशन करेंगे वर्धन केटकर और निर्माता होंगे भूषण कुमार और मुराद खैतानी. इस फिल्म का टाइटल अब तक फाइनल नहीं हुआ है मगर ये यह तमिल हिट फिल्म 'थाडम' का हिंदी रीमेक होगी.
सिद्धार्थ इस फिल्म की शूटिंग मई से दिल्ली में शुरू करेंगे और ये रिलीज़ होगी 20 नवम्बर 2020 को. सिद्धार्थ का करियर पिछले कुछ समय से डांवाडोल चल रहा है और ऐसे में उन्हें अब लगातार कुछ हिट फिल्मों की ज़रुरत है. ऐसे में किसी हिट फिल्म के रीमेक से अपने करियर को वापस पटरी पर लेकर आने का फैसला उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
सिद्धार्थ के फैन्स उन्हें जल्द ही विष्णु वर्धन की आगामी फिल्म शेरशाह में देखेंगे. इस फिल्म में सिड हमें भारतीय सेना के परम वीर चक्र शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में दिखेंगे. इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में होंगी किआरा अडवाणी और साथ ही शिव पंडित भी एक अहम् किरदार में नज़र आएँगे. शेरशाह के निर्माता हैं कारन जोहर, शब्बीर अहमद, अपूर्वा मेहता, अजय शाह, और हिमांशु गाँधी. ये फिल्म 3 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
Wednesday, March 04, 2020 13:22 IST