सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी अगली फिल्म में डबल रोल में, हुई घोषणा

Wednesday, March 04, 2020 13:22 IST
By Santa Banta News Network
सिद्धार्थ मल्होत्रा के सितारे पिछले कुछ सालों से गर्दिश में चल रहे हैं. उनकी आखिरी हिट फिल्म इत्तेफाक थी जो की साल 2017 में रिलीज़ हुई थी उसके बाद से उनकी लगातार तीन फ़िल्में फ्लॉप रही हैं जिनमें 'आइयारी', 'जबरिया जोड़ी' और 'मरजावां' शामिल हैं. फिलहाल वे विष्णु वर्धन के निर्देशन में बन रही एक्शन फिल्म शेरशाह में व्यस्त हैं और उनके फैन्स के लिए लेटेस्ट खबर ये है की इसके बाद सिड हमें एक और ताबड़तोड़ एक्शन-थ्रिलर फिल्म में नज़र आने वाले हैं.

थोड़ी देर पहले ही सिद्धार्थ ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करके इस बात का खुलासा किया है की वे अपनी अगली फिल्म में डबल रोल में दिखेंगे जो की एक एक्शन-थ्रिलर होगी. इसके निर्देशन करेंगे वर्धन केटकर और निर्माता होंगे भूषण कुमार और मुराद खैतानी. इस फिल्म का टाइटल अब तक फाइनल नहीं हुआ है मगर ये यह तमिल हिट फिल्म 'थाडम' का हिंदी रीमेक होगी.

सिद्धार्थ इस फिल्म की शूटिंग मई से दिल्ली में शुरू करेंगे और ये रिलीज़ होगी 20 नवम्बर 2020 को. सिद्धार्थ का करियर पिछले कुछ समय से डांवाडोल चल रहा है और ऐसे में उन्हें अब लगातार कुछ हिट फिल्मों की ज़रुरत है. ऐसे में किसी हिट फिल्म के रीमेक से अपने करियर को वापस पटरी पर लेकर आने का फैसला उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

सिद्धार्थ के फैन्स उन्हें जल्द ही विष्णु वर्धन की आगामी फिल्म शेरशाह में देखेंगे. इस फिल्म में सिड हमें भारतीय सेना के परम वीर चक्र शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में दिखेंगे. इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में होंगी किआरा अडवाणी और साथ ही शिव पंडित भी एक अहम् किरदार में नज़र आएँगे. शेरशाह के निर्माता हैं कारन जोहर, शब्बीर अहमद, अपूर्वा मेहता, अजय शाह, और हिमांशु गाँधी. ये फिल्म 3 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
पलक तिवारी स्टारर फिल्म 'रोमियो सीज़न3' का धांसू एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज़!

लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया

Monday, May 05, 2025
फिल्म 'द रॉयल्स' के सॉंग 'अदाएं तेरी' में ईशान खट्टर और नोरा फतेही के ऑन स्क्रीन ठुमके वायरल!

नेटफ्लिक्स की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी द रॉयल्स ने हाल ही में अपना गाना अदाएं तेरी रिलीज़ किया है - और इसने सभी को

Saturday, May 03, 2025
रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर अपने दिल को छू लेने वाले 'सीक्रेट सेल्फी' कलेक्शन को साँझा किया!

लोकप्रिय भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर "सीक्रेट सेल्फी" का एक अंतरंग और दिल को छू लेने

Saturday, May 03, 2025
एक बार फिर सावी बनकर लौटीं भाविका शर्मा, 'गुम है किसी के प्यार में' में फिर जीतेंगी दिल!

स्टार प्लस का फेवरेट शो गुम है किसी के प्यार में अपनी दमदार कहानी, इमोशनल मोमेंट्स और यादगार किरदारों की वजह से

Saturday, May 03, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध के बीच हनिया आमिर ने फर्जी बयान पर तोड़ी चुप्पी!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं की बाढ़ आ गई है। इस डिजिटल तूफान की सबसे प्रमुख

Saturday, May 03, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT