सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रबोर्ती के लम्बे समय से एक दुसरे के साथ रिलेशनशिप में होने की ख़बरें आती रही हैं और दोनों को कई बार एक-दूसरे के साथ भी देखा जा चुका है. दोनों चाहे खुल्लम - खुल्ला अपने प्यार का ऐलान ना करते हों मगर इनके प्यार से हर कोई वाकिफ है और अब इनके फैन्स के लिए एक खुशखबरी आ रही है जिसे सुन कर उनकी उत्सुकता थामे नहीं थमने वाली है.
जी हाँ, बॉलीवुड के गलियारों से रही हालिया ख़बरों के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रबोर्ती हमें जल्द ही एक साथ एक फिल्म में स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिख सकते हैं. इसके निर्माता होंगे वाशु भगनानी और निर्देशन करेंगे रूमी जाफरी. खबर के मुताबिक़ जाफरी इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने के अंत से शुरू कर सकते हैं.
बता दें की फिलहाल रूमी जाफरी अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ अपनी आगामी थ्रिलर 'चेहरे' में व्यस्त हैं जिसका हिस्सा रिया भी हैं और इस फिल्म से फ्री होकर ही वे सुशांत - रिया की ये फिल्म शुरू करेंगे. चेहरे 17 जुलाई को रिलीज़ होगी और वहीँ सुशांत की अगली फिल्म है मुकेश छाबड़ा की दिल बेचारा जिसमे वे संजना सांघी के साथ दिखेंगे.
दिल्बेचारा हॉलीवुड फिल्म द फाल्ट इन आवर स्टार्स का हिंदी रीमेक है जो की साल 2018 से बन रही है. कई बार आगे बढ़ने के बाद ये फिल्म आखिर इस साल 8 मई को रिलीज़ होगी. फिल्म में सैफ अली खान, मिलिंद गुनाजी और जावेद जाफरी भी अहम् किरदारों में दिखेंगे और इसके निर्माता हैं फॉक्स स्टार स्टूडियोज़.
Wednesday, March 11, 2020 13:27 IST