बात हो रही है अक्षय की ही आगामी पीरियड-ड्रामा फिल्म बेल बॉटम की जो की अगले साल 2 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है. रंजित तिवारी के निर्देशन में बना रही इस फिल्म को अब बॉक्स ऑफिस पर ज़बर्दस्त टक्कर मिलने वाली है वो भी विन डीज़ल से. जी हाँ, डीजल की फ़ास्ट 9 जो की कल कोरोना वायरस के कारण आगे बढ़ा दी गयी है अब अगले साल 2 अप्रैल को रिलीज़ होगी बेल बॉटम के साथ.
अगर दोनों फिल्मों में से कोई भी आगे नहीं बढती है तो यह देखना मज़ेदार होगा की आखिर इस क्लैश में जीतता कौन है. अक्षय की पिछली तीनो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कारोबार किया है वहीँ दूसरी तरफ फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फिल्म फ्रैंचाइज़ी की भी भारत में ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है ऐसे में ये क्लैश काफी रोमांचक रहेगा.
फ़िलहाल अक्षय की आगामी फिल्म है रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' जिसमे वे 10 साल के बाद कैटरिना कैफ के साथ दिखेंगे. हालांकि इसकी रिलीज़ अभी के लिए कोरोना वायरस के कारण टाल दी गयी है और नयी रिलीज़ डेट की अब तक घोषणा नहीं की गयी है. आशंका है की फिल्म कम से कम 3 महीने आगे बढ़ सकती है.