कोरोना वायरस महामारी के कारण फिलहाल पूरी दुनिया संकट से जूझ रही है. हर तरह के पब्लिक प्लेस बंद हैं जिनमें सिनेमाघर भी शामिल हैं और इस कारण से पूरी दुनिया की फिल्म इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई है. कई बड़ी हॉलीवुड फिल्मों के साथ बॉलीवुड फ़िल्में भी आगे बढ़ गयी, कईयों की शूटिंग रुक गयी और रिलीज़ हुई उन्हें भारी नुक्सान उठाना पड़ा. बॉलीवुड में सबसे ज्यादा नुक्सान अगर किसी को हुआ तो वे फ़िल्में रही बागी 3 और अंग्रेजी मीडियम.
6 मार्च की रिलीज़ हुई टाइगर श्रॉफ की बागी 3 से ट्रेड पंडितों को काफी उम्मीदें थी और फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन भी किया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पायी. वहीँ इरफ़ान खान स्टारर अंग्रेजी मीडियम जो की 13 मार्च को रिलीज़ हुई थी 10 करोड़ ही कमा पायी. ऐसे में ख़बरें ये भी आई थी की इन फिल्मों को हालात सामान्य होने के बाद दोबारा रिलीज़ किया जा सकता है लेकिन अब उस पर सूरज ढल गया है. जी हाँ, लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बागी 3 और अंग्रेजी मीडियम दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं होंगी.
लेकिन निराश होने वाली कोई बात नहीं है क्यूंकि दोनों ही फ़िल्में आपको जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिलेंगी. बता दें की होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी अंग्रेजी मीडियम में इरफ़ान खान के साथ, राधिका मदान, दीपक डोबरियाल और करीना कपूर मुख्य भूमिका में दिखे थे. वहीँ अहमद खान की बागी 3 में टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख, श्रद्धा कपूर और अंकिता लोखंडे नज़र आये थे.
Monday, April 06, 2020 16:35 IST