अलाया ने अपनी लिप जॉब कॉन्ट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी, जानिये क्या कहा!

Wednesday, April 15, 2020 09:09 IST
By Santa Banta News Network
सैफ अली खान के साथ नितिन कक्कड़ की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'जवानी जानेमन' से कदम रखने वाली अभिनेत्री अलाया फर्नीचरवाला ने सिर्फ एक फ़िल्म से ही अपने लिए एक बड़ा फैनबेस बना लिया है। अलाया से जुड़ी कोई भी बात आज मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हो जाती है जिसके कई फायदे भी हैं और कई नुकसान भी। हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ और अलाया के बारे में एक खबर तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हुई जो कि ना तो अलाया और ना ही उनके फैन्स को पसंद आई।

ये खबर थी अलाया की लिप जॉब की। जी हां, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर ये खबर फैल रही थी कि अलाया ने अपनी लिप जॉब करवाई है जिसजे बाद कई लोगों ने इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी। किसी ने कहा कि अलाया को इसकी बिल्कुल ज़रूरत नहीं थी तो किसी ने इस बात को लेकर अलाया के लुक्स भी कमेंट किये। अब खुद अलाया ने भी इस बात को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

अलाया ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने कोई लिप जॉब नहीं करवाई है और बिना जानकारी के ऐसे कयास लगाने की गलत बताया है। बता दें कि खबर को लेकर अलाया को काफी ट्रोल भी किया गया था और साथ ही अलाया को बातचीत के दौरान 'um' शब्द का प्रयोग करने के लिए भी ट्रोल किया गया था। अलाया ने इन ट्रॉल्स को जवाब देते हुए कहा कि कुछ बेवकूफाना कहने से अच्छा है कि वे 'um' ही कह दें।

गौरतलब कि की नितिन कक्कड़ की जवानी जानेमन में सैफ अली खान और अलाया फर्नीचरवाला के साथ तब्बू भी मुख्य भूमिका में दिखी थी। फिल्मी पर्दे पर अलाया की अगली फ़िल्म है 'स्त्री रोग विभाग' जिसमे वे आयुष्मान खुर्राना के साथ नज़र आ सकती हैं। ये फ़िल्म एक कॉमेडी-ड्रामा होगी जो आयुष्मान की लगभग सभी फिल्मों की तरह एक हटके टॉपिक पर आधारित होगी।
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025
आर माधवन और फातिमा सना शेख का रोमांस से भरा हुआ 'बराबरी वाला प्यार' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम!

नेटफ्लिक्स ने अपने नवीनतम रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आप जैसा कोई' को नेटफ्लिक्स पर लोगों के सामने पेश कर

Tuesday, July 15, 2025
आखिर क्यों 'वॉर 2' की रिलीज़ डेट के दिन रश्मिका और आयुष्मान स्टारर 'थामा' का टीज़र लॉन्च होगा?

ओमान के खूबसूरत नज़ारों में अपना 29वां जन्मदिन मनाने के बाद, रश्मिका मंदाना तेज़ी से काम पर लौट आई थी। लोकप्रिय

Tuesday, July 15, 2025