2018 में रिलीज़ हुई जे पी दत्ता की वॉर-ड्रामा फिल्म 'पलटन' में अर्जुन रामपाल लेफ्टिनेंट कर्नल राइ सिंह यादव के किरदार में नज़र आये थे और फिल्म चाहे बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पायी हो मगर अर्जुन के किरदार के लिए उन्हें खूब तारीफ मिली थी. अर्जुन के फैन्स के लिए अब एक और खुशखबरी आ रही है और वो ये की वे हमें जल्द ही फिर से एक वॉर-ड्रामा फिल्म में नज़र आने वाले हैं.
खबर के अनुसार भीमा - कोरेगांव की जंग पर जल्द ही एक बॉलीवुड फिल्म बनने जा रही है और इसमें हमें अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे'. फिल्म का टाइटल होगा 'द बैटल ऑफ़ भीमा कोरेगांव' और इसमें अर्जुन हमें महाराष्ट्र के महार समुदाय के लीडर और योद्धा के रूप में दिखेंगे. बता दें की भीमा कोरेगांव की लड़ाई सन 1818 में ईस्ट इंडिया कंपनी और पेशवा बाजीराव द्वितीय के बीच लड़ी गयी थी. ये जंग कोरेगांव के करीब भीमा नदी का पास लड़ी गयी थी जिस कारण से इसे भीमा कोरेगांव जंग का नाम मिला.
अर्जुन की अगली फिल्म है शैलेश वर्मा की 'नास्तिक' जिसमे वे मीरा चोपड़ा और हर्शाली मल्होत्रा के साथ दिखेंगे. ये फिल्म एक पुलिस अफसर की कहने है जिसका ज़िन्दगी को देखने का नजरिया एक छोटी बछि के कारण बदल जाता है. फिल्म के निर्माता हैं कृष्णा चौधरी और अर्जुन रामपाल और ये कुछ समय से अटकी हुई है और अब शायद लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद ही इसे कोई रिलीज़ डेट मिल सकेगी.
Wednesday, April 15, 2020 15:52 IST