बॉलीवुड में संकट की इस घडी में जहाँ सैन्दों सितारे आगे आ कर लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ा चुके हैं वहीँ मदद करने वालों की इस लिस्ट में दिन प्रतिदिन नए - नए नाम जुड़ते जा रहे हैं. बीते दिनों में संजय दत्त और अर्जुन कपूर ने आगे आ कर ज़रूरतमंद लोगों को इस घडी एमिन राशन प्रदान करने की [अहल की तो अब आयशा टाकिया और उनके पति फरहान आज़मी ने भी अपने होटल को कवारेनटाइन सेण्टर बनाने का निर्णय किया है.
जी हाँ, इन दोनों ने साउथ मुंबई में अपने होटल गल्फ बीएमसी को कवारेनटाइन सेण्टर बनाने के लिए खोलने का फैसला किया है. फरहान आज़मी ने इस बारे में सोशल मीडिया पर बताते हुए लिखा 'गल्फ होटल स्टैंडिंग ओवेशन का हकदार है, यह बार मुसीबत के वक़्त में लोगों के काम आता है. 1993 में हुए दंगों के समय भी ये लोगों के काम आया था और आज एक बार फिर हमारा ये होटल एक उदाहरण बन रहा है".
बता दें की फरहान आज़मी और आयशा टाकिया के अलावा शाहरुख़ खान और गौरी खान ने भी अपनी ऑफिस बिल्डिंग को हेल्थ वर्कर्स के लिए कुछ दिन पहले खोलने का फैसला किया था और इसके अलावा सोनू सूद ने भी अपने होटल को कवारेनटाइन सेण्टर बनाने के लिए दिया है. बता दें की भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 14378 मामले सामने आ चुके हैं जिनमे से 1992 ठीक हो चुके हैं और 480 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
Saturday, April 18, 2020 16:51 IST