2018 में रिलीज़ हुई रही अखिल बर्वे और आनंद गाँधी की ऐतिहासिक हॉरर फिल्म तुम्बाड़ दर्शकों और क्रिटिक दोनों को ही काफी पसंद आई थी और ये फिल्म जहाँ भी गयी वहां इसे तारीफ मिली. फिल्म को 64वें फिल्म'फिर अवार्ड्स में 8 केटेगरी में नोमिनेट किया गया जिनमे से टीन अवार्ड्स इसने जीते भी. अब इसके सीक्वल तुम्बाड़ 2 पर काम चल रहा है जिसे लेकर हाल ही में इसके अभिनेता सोहम शाह ने बताया की पार्ट 2 कब तक रिलीज़ हो सकता है.
सोहम आज कल तुम्बाड़ 2 की ही तैयारियों में व्यस्त हैं और एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया की "तुम्बाड़ 2 की तयारियाँ शुरू हो गयी हैं और फिलहाल हम कहानी पर काम कर रहे हैं. जब हमें ऐसा लगेगा की कहानी तैयार है तो हम फिल्म बनाना शुरू कर देंगे." सोहम ने ये भी कहा की पहला पार्ट दर्शकों तक लाने में काफी टाइम लगा था और मेकिंग के वक़्त फिल्म में काफी बदलाव भी किये गए थे मगर उतना समय तुम्बाड़ 2 में नहीं लगेगा.
बता दें की सोहम शाह तुम्बाड़ 2 के अलावा हमें जल्द ही उनकी आगामी वेब सीरीज 'फालेन' में भी एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे. तुम्बाड़ में सोहम शाह के अलावा ज्योति मालशे, धुन्दिराज प्रभाकर, रूद्र सोनी, माधव हरी, अनीता दाते, दीपक दामले, कैमेरॉन एंडरसन, रोंजिनी चक्रबोर्ती, और मोहम्मद समद नज़र आये थे. फिल के निर्माता हैं सोहम शाह, आनंद राय, अमिता शाह और मुकेश शाह. ये फिल्म 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज़ हुई थी.
Saturday, April 18, 2020 17:11 IST