अमिताभ संग विकास बहल की 'डेडली' में नहीं दिखेंगी कैटरिना?

Saturday, April 25, 2020 15:24 IST
By Santa Banta News Network
कुछ दिन पहले ही कैटरिना कैफ और अमिताभ बच्चन के चाहनेवालो के लिए एक बेहद बढ़िया खुशखबरी आई थी जिसे सुन कर फैन्स ख़ुशी काफी उत्सुक हो गए थे. खबर ये थी की 'सुपर 30' के निर्देशक विकास बहल अपनी आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'डेडली' पर जल्द ही काम शुरू करने वाले हैं जिसमे वे अमिताभ बच्चन और कैटरिना कैफ को कास्ट करने वाले थे. इस फिल्म के लिए अमिताभ ने हामी भर दी थी और कैटरिना को उनका किरदार ऑफर किया गया था जिसके बाद दोनों का साथ काम करना लगभग तय माना जा रहा था.

लेकिन, हाल ही में मिली फिल्म से जुडी नयी जानकारी के अनुसार अब कैटरिना ने फिल्म से हाथ खींच लिए हैं. जी हाँ, कैटरिना के पीछे हटने का कारण सामने नहीं आया है अगर ख़बरों की मानी जाए तो वे अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं है. अमिताभ बच्चन अब भी ऑन बोर्ड हैं और कैटरिना की जगह अब एक नयी ए लिस्ट अभिनेत्री की तलाश जारी है. बता दें की अमिताभ बच्चन और कैटरिना कैफ विजय कृष्णा आचार्य की 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' में एक साथ काम कर चुके हैं हालांकि दोनों का साथ कोई ख़ास सीन नही था.

फ़िल्मी परदे पर अमिताभ हमें आगे शूजित सरकार की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में आयुष्मान खुराना के साथ नज़र आएँगे जिसकी रिलीज़ कोरोना वायरस के कारण आगे बढ़ा दी गयी है. वहीँ कैटरिना की अगली फिल्म है रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की 'सूर्यवंशी' जिसमे वे 10 साल के बाद अक्षय कुमाकुछ दिन पहले ही कैटरिना कैफ और अमिताभ बच्चन के चाहनेवालो के लिए एक बेहद बढ़िया खुशखबरी आई थी जिसे सुन कर फैन्स ख़ुशी काफी उत्सुक हो गए थे. खबर ये थी की 'सुपर 30' के निर्देशक विकास बहल अपनी आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'डेडली' पर जल्द ही काम शुरू करने वाले हैं जिसमे वे अमिताभ बच्चन और कैटरिना कैफ को कास्ट करने वाले थे. इस फिल्म के लिए अमिताभ ने हामी भर दी थी और कैटरिना को उनका किरदार ऑफर किया गया था जिसके बाद दोनों का साथ काम करना लगभग तय माना जा रहा था.

लेकिन, हाल ही में मिली फिल्म से जुडी नयी जानकारी के अनुसार अब कैटरिना ने फिल्म से हाथ खींच लिए हैं. जी हाँ, कैटरिना के पीछे हटने का कारण सामने नहीं आया है अगर ख़बरों की मानी जाए तो वे अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं है. अमिताभ बच्चन अब भी ऑन बोर्ड हैं और कैटरिना की जगह अब एक नयी ए लिस्ट अभिनेत्री की तलाश जारी है. बता दें की अमिताभ बच्चन और कैटरिना कैफ विजय कृष्णा आचार्य की 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' में एक साथ काम कर चुके हैं हालांकि दोनों का साथ कोई ख़ास सीन नही था.

फ़िल्मी परदे पर अमिताभ हमें आगे शूजित सरकार की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में आयुष्मान खुराना के साथ नज़र आएँगे जिसकी रिलीज़ कोरोना वायरस के कारण आगे बढ़ा दी गयी है. वहीँ कैटरिना की अगली फिल्म है रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की 'सूर्यवंशी' जिसमे वे 10 साल के बाद अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगी. सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज़ होनी थी मगर लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज़ भी आगे बढ़ा दी गयी है और हालात सामान्य होने के बाद ही नयी रिलीज़ डेट का ऐलान होगा.र के साथ दिखाई देंगी. सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज़ होनी थी मगर लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज़ भी आगे बढ़ा दी गयी है और हालात सामान्य होने के बाद ही नयी रिलीज़ डेट का ऐलान होगा.
रूपाली गांगुली, सुमेध मुद्गलकर और सिद्धार्थ निगम करेंगे 24वें ITA अवॉर्ड्स का अनुभव!

नए साल की शुरुआत मनाएं 24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) के साथ! इस साल की शुरुआत का सबसे अच्छा तरीका है हमारे पसंदीदा स्टार्स के साथ मिलकर करना, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस करेंगे और

Saturday, December 21, 2024
अभिरा देगी अरमान को तलाक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले हैं नए मोड़!

स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने इमोशनल कहानी से दर्शकों को बांधे हुए है। हाल ही के ट्विस्ट में, अभिरा (समृद्धि शुक्ला) और अरमान (रोहित पुरोहित) एक मुश्किल दौर से गुजर

Saturday, December 21, 2024
गौरव खन्ना से रोहित बोस रॉय तक, ये चार होस्ट्स करेंगे ITA अवॉर्ड्स!

8 दिसंबर 2024 को आयोजित 24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) ने टेलीविजन की उत्कृष्टता का शानदार जश्न मनाया। इस रात ने टीवी, फिल्म और ओटीटी की दुनिया के प्रमुख सितारों को एक साथ

Friday, December 20, 2024
इंडियन आइडल15: मानसी घोष ने पैराडॉक्स से क्यों पूछा बादशाह या हनी सिंह?

इस वीकेंड, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर बहुचर्चित सिंगिंग रियलिटी शो, 'इंडियन आइडल सीज़न 15', 'क्रिसमस कॉन्सर्ट' नामक अपने स्पेशल एपिसोड के साथ उत्सव की खुशियां फैलाएगा। इस एपिसोड में कई

Friday, December 20, 2024
राही या माही में से प्रेम के लिए किसे चुनेगी अनुपमा ? दिलचस्प प्रोमो रिलीज़!

स्टार प्लस का शो अनुपमा भारत के सबसे पसंदीदा शोज़ में से एक है, इसकी परिवारिक कहानियों, इमोशनल मोमेंट्स और किरदारों के गहरे इमोशनल आर्क्स की वजह से। अब शो में एक नया ट्विस्ट आ रहा है, जहां

Friday, December 20, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT