बॉलीवुड की सबसे बबली और चुलबुली अभिनेत्रियों में से एक परिणीती चोपड़ा का करियर फिलहाल पिछले कुछ सालों से हिचकोले खा रहा है. उनकी आखिरी फिल्म जबरिया जोड़ी भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गयी थी और अब उनकी उम्मीदें उनकी आगामी थ्रिलर फिल्म 'गर्ल ऑन द ट्रेन से है'. लॉकडाउन के बीच हाल ही में परिणीती अपने फैन्स से फेसबुक पर बात कर रही थी और इस दौरान उन्होंने बताया की वे अब किस अभिनेता के साथ काम करना चाहती हैं.
परिणीती ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा की "कुछ साल पहले मुझे दिलजीत के साथ एक फिल्म ऑफर हुई थी लकिन कुछ वजहों से मैं वो फिल्म कर नहीं पायी. अब मुझे उम्मीद है की मुझे उनके साथ काम करने का मौका ज़रूर मिलेगा. दिलजीत मुझे हमेशा से ही पसंद थे और वो एक बहतरीन एक्टर हैं और उनके साथ काम करने में और भी मज़ा आएगा क्यूंकि वे और मैं दोनों ही पंजाबी हैं".
बता दें की परिणीती चोपड़ा हमें इस साल रिभु दासगुप्ता की मिस्ट्री - थ्रिलर फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में नज़र आएंगी जो की 8 मई को रिलीज़ होनी थी मगर ऐसा होता फिलहाल तो नहीं दिख रहा. इसके साथ ही वे हमें दिबाकर बैनर्जी की संदीप और पिंकी फरार में अर्जुन कपूर के साथ नज़र आएंगी जो की लॉकडाउन के कारण आगे बढ़ गयी है और अमोल गुप्ते की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'साइना' में भी वे बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के किरदार में दिखेंगी.
Wednesday, April 29, 2020 15:29 IST