शाहरुख़ खान ने अपने करियर के शुरूआती दौर में अपनी सबसे पहली फिल्मों में से एक 'दीवाना' में ऋषि कपूर के साथ काम किया था और उन्हें याद करते हुए हाल ही में शाहरुख़ ने इन्स्टाग्राम पर एक नोट साझा किया जिसमे उन्होंने लिखा "मेरी सान्त्वनाएं कपूर खानदान के साथ है, अल्लाह उन्हें इस नुक्सान को झेलने की शक्ति दे" इस नोट में आगे शाहरुख़ ने ऋषि जी के साथ काम करने को लेकर अपने तजुर्बे का ज़िक्र करते हुए ये भी लिखा "हर बारे हमारे मिलने पर वो प्यार से मेरे सर पे थपकी देते थे जो बहुत याद आएगी".
इस नोट में शाहरुख़ ने ये ज़िक्र भी किया की वे जब इंडस्ट्री में नए - नए थे तो अपने लुक्स को लेकर काफी असहज थे और उन्हें लगता था की वे खासे टैलेंटेड नहीं हैं. मगर फिर भी फ़ैल होने के ख्याल से उन्हें ज्यादा दर नहीं लगा था क्यूंकि अगर वे फ़ैल होते भी तो भी उन्होंने सबसे बेहतरीन कलाकार के साथ काम कर लिया था - ऋषि साहब. शाहरुख़ ने दीवाना की शूटिंग के पहले दिन को याद करते हुए बताया की ऋषि उनके सीन के ख़त्म होने के बाद मुस्कुराते हुए आये और कहा की "यार तुझमें एनर्जी बहुत है, उस दिन मुझे लगा की मैं एक्टर बन गया". देखिये -
शाहरुख़ खान और ऋषि कपूर ने दीवाना और जब तक है जान में एक साथ काम किया था और ऋषि को शाहरुख़ अपनी प्रेरणा मानते थे. बता दें की ऋषि कपूर पिछले 2 साल से कैंसर से लड़ रहे थे और एक साल तक इलाज करवाने के बाद वे भारत वापस लौटे थे. ऋषि जी को बुधवार की रात को तबियत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भारती करवाया गया था और बृहस्पतिवार की सुबह 8 बज कर 45 मिनट पर उनका 67 साल की उम्र में निधन हो गया.