बता दें की इस कॉन्सर्ट से इकठ्ठा होने वाली राशि गिवे इंडिया फाउंडेशन को जाएगी जो कोरोना वायरस वारियर्स की मदद के लिए काम कर रही है. सभी सितारे इस कॉन्सर्ट में अपने - अपने घरों से ही शामिल हुए और परफॉरमेंस दी जिनमे शाहरुख़ खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस, ऐश्वर्या राय, रणवीर सिंह, कैटरिना कैफ, वरुण धवन और भी कई सितारे शामिल हुए.
बादशाह शाहरुख़ खान ने इन कॉन्सर्ट में अपने सबसे छोटे बेटे अब्राम के साथ परफॉर्म किया और अपना खुद का लिखा हुआ एक गाना गाया जो की फैन्स को खूब भा रहा है. गाने का नाम है 'सब सही हो जाएगा' और इसे सुन कर आपमें भी ये उम्मीद जागेगी की आखिर में सब सही हो ही जाएगा. देखिये -
सुपरस्टार आमिर खान ने भी पत्नी किरण राव के साथ मिलकर कॉन्सर्ट के दौरान 'जीना इसी का नाम है' गाना गाया और फैन्स से खूब तारीफ भी पायी. देखिये -
प्रियंका चोपड़ा ने कॉन्सर्ट में लेखक और एक्टर विजय मौर्या की लिखी हुई एक खूबसूरत कविता पढ़ी और सभी को उम्मीद का दामन थामे रखने के लिए कहा. देखिये -
ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी इस कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया और कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे लोगों का धन्यवाद किया. इसके साथ ही उन्होंने सभी से सुरक्षा बनाए रखने की अपील भी की. देखिये -
रणवीर सिंह ने भी आई फॉर इंडिया कॉन्सर्ट में हिस्सा लेकर अपने शानदार रैप के ज़रिये ज़बरदस्त परफॉर्मेंस दी. देखिये -
कैटरिना कैफ ने भी इस कॉन्सर्ट में भाग लिया और डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स की सुरक्षा के लिए उन्हें बढ़िया प्रोटेक्टिव गियर्स प्रदान करवाने की अपील की. देखिये -
माधुरी दीक्षित नेने भी अपने बेटे आरिन के साथ इन कॉन्सर्ट का हिस्सा बनी और एक बेहद बढ़िया परफॉरमेंस दी. देखिये -
इसके अलावा वरुण धवन, आयुष्मान खुर्राना, अरिजीत सिंह, करण जोहर और भी कई सितारे शामिल हुए. बता दें की आई फॉर इंडिया कॉन्सर्ट फेसबुक द्वारा आयोजित किया गया था जो की कल शाम यानी 3 मई को 07:30 बजे फेसबुक पर लाइव प्रसारित किया गया था. इस आयोजन से जमा हुई सारी राशि को भारत में कोरोना से लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद करने के लिए गिवे इंडिया फाउंडेशन को दान की जाएगी.