आई फॉर इंडिया कॉन्सर्ट: शाहरुख़ और आमिर ने गाया गाना तो रणवीर ने किया रैप

Monday, May 04, 2020 16:03 IST
By Santa Banta News Network
पूरी दुनिया फिलहाल कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए एक जुट हो रही है और एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रही है. हाल ही में भारत में इस महामारी से लोहा ले रहे और हमारी रक्षा कर रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद करने के लिए फेसबुक पर एक लाइव ऑनलाइन कॉन्सर्ट 'आई फॉर इंडिया' का आयोजन किया गया जिसमे कई बॉलीवुड और अंतर्राष्ट्रीय सितारे शामिल हुए और अपने - अपने तरीके से इस लड़ाई में योगदान दिया.

बता दें की इस कॉन्सर्ट से इकठ्ठा होने वाली राशि गिवे इंडिया फाउंडेशन को जाएगी जो कोरोना वायरस वारियर्स की मदद के लिए काम कर रही है. सभी सितारे इस कॉन्सर्ट में अपने - अपने घरों से ही शामिल हुए और परफॉरमेंस दी जिनमे शाहरुख़ खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस, ऐश्वर्या राय, रणवीर सिंह, कैटरिना कैफ, वरुण धवन और भी कई सितारे शामिल हुए.

बादशाह शाहरुख़ खान ने इन कॉन्सर्ट में अपने सबसे छोटे बेटे अब्राम के साथ परफॉर्म किया और अपना खुद का लिखा हुआ एक गाना गाया जो की फैन्स को खूब भा रहा है. गाने का नाम है 'सब सही हो जाएगा' और इसे सुन कर आपमें भी ये उम्मीद जागेगी की आखिर में सब सही हो ही जाएगा. देखिये -



सुपरस्टार आमिर खान ने भी पत्नी किरण राव के साथ मिलकर कॉन्सर्ट के दौरान 'जीना इसी का नाम है' गाना गाया और फैन्स से खूब तारीफ भी पायी. देखिये -



प्रियंका चोपड़ा ने कॉन्सर्ट में लेखक और एक्टर विजय मौर्या की लिखी हुई एक खूबसूरत कविता पढ़ी और सभी को उम्मीद का दामन थामे रखने के लिए कहा. देखिये -



ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी इस कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया और कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे लोगों का धन्यवाद किया. इसके साथ ही उन्होंने सभी से सुरक्षा बनाए रखने की अपील भी की. देखिये -

View this post on Instagram

Aishwarya talking about Covid_19 She thanked all the doctors, nurses and hospital staff for their bravery in fighting Corona at this time..! #IFORINDIA Digital conCert at home The panic in the whole world today is about Covid_19.We do not know when we will be free from this epidemic.Hopefully we will be saved from this epidemic all over the world very soon..INSHALLAH 😌🤲 . Stay Safe and Stay blessed everyone . VN: Click on my IGTV to watch the full video. . #aishwaryaraibachchan #aishwaryarai #aish #aishwariyahearts #aishwaryains_family #aishwariyans #puresoul #diva #inspiration #covid19 #IFORINDIA #sharukhkhan #priyankachopra #katrinakaif #sunidhichauhan #aliabhatt #farahkhan #abhishekbachchan #farhanakhtar @give_india

A post shared by Aishwarya_Rai_Bachchan (@aishwaryains_family) on



रणवीर सिंह ने भी आई फॉर इंडिया कॉन्सर्ट में हिस्सा लेकर अपने शानदार रैप के ज़रिये ज़बरदस्त परफॉर्मेंस दी. देखिये -



कैटरिना कैफ ने भी इस कॉन्सर्ट में भाग लिया और डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स की सुरक्षा के लिए उन्हें बढ़िया प्रोटेक्टिव गियर्स प्रदान करवाने की अपील की. देखिये -



माधुरी दीक्षित नेने भी अपने बेटे आरिन के साथ इन कॉन्सर्ट का हिस्सा बनी और एक बेहद बढ़िया परफॉरमेंस दी. देखिये -



इसके अलावा वरुण धवन, आयुष्मान खुर्राना, अरिजीत सिंह, करण जोहर और भी कई सितारे शामिल हुए. बता दें की आई फॉर इंडिया कॉन्सर्ट फेसबुक द्वारा आयोजित किया गया था जो की कल शाम यानी 3 मई को 07:30 बजे फेसबुक पर लाइव प्रसारित किया गया था. इस आयोजन से जमा हुई सारी राशि को भारत में कोरोना से लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद करने के लिए गिवे इंडिया फाउंडेशन को दान की जाएगी.
साबरमती रिपोर्ट- विक्रांत मैसी स्टारर राजनीतिक ड्रामा कहानी ओटीटी स्ट्रीमिंग!

धीरज सरना द्वारा निर्देशित और विक्रांत मैसी द्वारा मुख्य भूमिका में अभिनीत बहुचर्चित राजनीतिक ड्रामा, द साबरमती रिपोर्ट, ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए तैयार है। 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने

Thursday, January 09, 2025
तृप्ति डिमरी क्या अब नही है कार्तिक आर्यन के साथ 'आशिकी 3' फिल्म का हिस्सा!

हिंदी सिनेमा की युवा हॉट अभिनेत्री त्रिप्ति डिमरी काफी समय से कार्तिक आर्यन स्टारर बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'आशिकी 3' को लेकर चर्चाओं में चल रही हैं| लेकिन इस बार उनकी सुर्ख़ियों का कारण त्रिप्ति के फैन्स को पसंद नही

Thursday, January 09, 2025
अक्षय और परेश ने 'भूत बांग्ला' की शूटिंग के समय जयपुर की सर्दियों का लुत्फ़ उठाया!

अपनी आगामी फिल्म भूत बंगला के निर्माण में व्यस्त बॉलीवुड के सितारे अक्षय कुमार और परेश रावल जयपुर की खूबसूरत पृष्ठभूमि के बीच ठंडी सर्दियों की धूप का लुत्फ़ उठा रहे

Wednesday, January 08, 2025
वामीका गब्बी ने स्पाई थ्रिलर सीक्वल 'जी2' में अदिवी शेष के साथ ली एंट्री!

अभिनेत्री वामिका गब्बी, जिन्हें 'जुबली', 'खुफिया' और 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' जैसी परियोजनाओं में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए व्यापक रूप से पहचाना जाता है, को बहुप्रतीक्षित जासूसी थ्रिलर

Tuesday, January 07, 2025
'पाताल लोक सीजन 2' ट्रेलर रिलीज़: जयदीप अहलावत के किरदार ने सोश्ल मीडिया पर उड़ाया गर्दा!

फैन्स और फ़िल्मी क्रिटिक्स द्वारा प्रशंसित स्ट्रीमिंग सीरीज़ "पाताल लोक" के दूसरे सीज़न का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर सोमवार को मुंबई के जुहू इलाके में लॉन्च किया गया, जिसने प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया। अपनी मनोरंजक

Tuesday, January 07, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT