लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड सितारे भी हमारी ही तरह अपने - अपने घरों में बैठे हैं. फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई और जिनकी शूटिंग हो चुकी है उनकी रिलीज़ रुकी है मगर इस समय भी कलाकार अपने - अपने घरों पर ही आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर विचार करने में लगे हुए हैं. ख़बरों की मानी जाए तो बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रॉशन भी आज कल 'तानाजी' के निर्देशक ओम राउत के टच में हैं जिन्होंने उन्हने अपनी अगली फिल्म ऑफर की है.
खबर के मुताबिक़ ऋतिक रॉशन को ओम राउत ने अपनी अगली फिल्म की कहानी सुनाई है जो उन्होंने ऋतिक को ही दिमाग में रख कर तैयार की है. ऋतिक को भी ये कहानी पसंद आई है और सुनने में आ रहा है की ऋतिक इस फिल्म में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं व उनका ओम के साथ काम करना लगभग तय है. अब अगर इस खबर पर मुहर लग जाए तो ऋतिक और ओम राउत दोनों ही चाहनेवाले इसे सुन कर ख़ुशी से झूम उठेंगे.
बता दें की ऋतिक की आखिरी दोनों फ़िल्में 'सुपर 30' और 'वॉर' सुपरहिट रही हैं और 'वॉर' ने तो 300 करोड़ की कमाई की थी. वहीँ ओम राउत की तानाजी इस साल की इकलौती ब्लॉकबस्टर फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 275 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल मुख्य भूमिकाओं में नज़र आये थे और ये इस साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.
Wednesday, May 06, 2020 15:23 IST