सिनेमा हॉल चलाने वालों का इस खबर पर ये कहना है की ऐसा करना उस नियम को तोडना होगा जिसके मुताबिक़ फिल्म को पहले थिएटर्स में रिलीज़ किया जाना चाहिए उसके बाद डिजिटल पर. इसी तरह से फिल्म बिज़नेस से जुड़े हर शख्स को फायदा होता है. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया का इस पर ये कहना है की इसे लेकर सलमान से बात की जाएगी क्यूंकि अगर वे सीधा ओटीटी प्लेटफार्म पर जाते हैं तो उनकी फिल्म की कोई स्क्रीन वैल्यू नहीं बचेगी और इसका तीखा जवाब उनकी आगामी फिल्मों की रिलीज़ के समय दिया जाएगा.
वहीँ एक्सपर्ट्स का ये कहना हिया की सलमान की स्टारडम सिनेमाघरों के कारण है जहाँ से फिल्म का 60% से ज्यादा बिज़नेस आता है और सलमान के सीधा डिजिटल पर जाने से इस पर अच्छा ख़ासा असर पड़ेगा. एक तथ्य ये भी है की सलमान की फ़िल्में अक्सर 200-300 करोड़ के बीच का कारोबार करती हैं और कोई डिजिटल प्लेटफार्म इतनी बड़ी रकम देने में फिलहाल असमर्थ है क्यूंकि इतनी बड़ी रकम की रिकवरी नहीं होगी.
बता दें की प्रभु देवा के निर्देशन में बनी फिल्म 'राधे' एक एक्शन-थ्रिलर है जिसमे सलमान खान एक अंडरकवर पुलिसवाले के रूप में दिखेंगे. उनके साथ मुख्य भूमिका में दिशा पाटनी और साथ ही रणदीप हूडा, जैकी श्रॉफ, भरत, गौतम गुलाटी, ज़रीना वाहब, अर्जुन कानूनगो और भी कई कलाकार अहम् किरदारों में दिखेंगे. राधे के निर्माता हैं सोहेल खान, अतुल अग्निहोत्री और सलमान खान. ये फिल्म 22 मई को रिलीज़ होनी थी मगर लॉकडाउन के कारण फिलहाल आगे बढ़ा दी गयी है.