जी हाँ, लेटेस्ट ख़बरों की मानी जाए तो शूजित सरकार के निर्देशन में बनी गुलाबो सिताबो के निर्माताओं ने फिल्म को अब ओटीटी रिलीज़ देने का फैसला कर लिया है और अब ये कॉमेडी-ड्रामा हमें जल्द ही अमेज़न प्राइम पर देखने को मिलेगी. बता दें की इससे पहले जान्हवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना' और विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' बायोपिक के भी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होने की ख़बरें आ चुकी हैं और साथ ही और कई छोटे बजट की फ़िल्में सिनेमाघरों के बजाये ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ही रिलीज़ हो सकती हैं.
शूजित सरकार के निर्देशन में बनी गुलाबो सिताबो में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगे व साथ ही नल्नीश नील भी एक अहम् किरदार में दिखेंगे. फिल्म से अमिताभ बच्चन व आयुष्मान का लुक भी फैन्स को काफी पसंद आया था जिसके रिलीज़ होने के बाद से ही दर्शक इस फिल्म के लिए काफी उत्सुक हैं. फिल्म के निर्माता हैं रॉनी लाहिरी व शील कुमार और ये 17 अप्रैल को रिलीज़ होनी थी.