खुद अली अब्बास ज़फर ने भी ये खबर कन्फर्म की थी की वे इस फिल्म पर काम कर रहे हैं और अब इससे जुडी एक नयी बात सामने आ रही है. पहले इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे थे मगर ख़बरों की मानी जाए तो अब इस प्रोजेक्ट को नेटफ्लिक्स द्वारा टेकओवर कर लिया गया है. जी हाँ, ये फिल्म अब नेटफ्लिक्स द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी और और इसकी शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है.
इतना ही नहीं, ज़फर इस फिल्म को एक फ्रैंचाइज़ी में बदलना चाहते थे मगर अब ऐसा नहीं होगा बल्कि फिल्म को 2 पार्ट्स में बनाया जाएगा. गुड न्यूज़ ये है की नेटफ्लिक्स का जुड़ने से फिल्म की क्वालिटी और भी बेहतर होगी और सुनने में आया है नेटफ्लिक्स इस फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाना चाहता है ताकि फिल्म की अपील अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में भी हो और इसे ग्लोबल स्केल दिया जा सके.
कैटरिना कैफ ने इससे पहले अली अब्बास ज़फ़र के साथ 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'टाइगर ज़िंदा है' और 'भारत' में काम किया है और ये दोनो की साथ में चौथी फिल्म होगी. फिलहाल कैटरिना की आगामी फिल्म है रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' जिसमे वे 10 साल बाद अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी. कोरोना वायरस के कारण फिलहाल फिल्म डिले हो गयी है और हालात सामान्य होने पर इसकी नयी रिलीज़ डेट का ऐलान होगा.