वेल्लापंती (Vellapanti) बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे दिल्ली के मोहित अग्रवाल

Tuesday, June 09, 2020 09:30 IST
By Santa Banta News Network
मोहित अग्रवाल जिनकी आखिरी बॉलीवुड की फिल्म 'वीरे की वेडिंग ' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी, ने अब अपनी अगली महत्वाकांक्षी फिल्म की घोषणा की है। फिल्म का टाइटल वेल्लापंती (Vellapanti) नामक एक कॉमेडी फिल्म के साथ आ रहा है। फिल्म चार दोस्तों और उनके जीवन के बारे में है। हमारे सूत्रों के अनुसार, लोकप्रिय नाम अनश बागरी, सिद्धार्थ सागर, प्रसिद्ध कॉमेडियन) भाविन भानुशाली और चंदन बख्शी चार दोस्त निभाएंगे। फिल्म में शक्ति कपूर, मुकेश तिवारी, राजेश शर्मा, नीलू कोहली, जैसे स्टार्स नजर आएंगे। जहाँ मोहित अग्रवाल इस बार मुकेश तिवारी के साथ लोगो को हँसाते नजर आएंगे।

मोहित पहले भी बॉलीवुड फिल्म वीरे की वेडिंग, कुलदीप पटवाल: आई डिड नॉट डू इट!, मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ, तीन ताल, बजरंगी भाईजान, रांझणा,

जी टीवी सीरियल - ज़िन्दगी की महक

कलर्स टीवी सीरियल - कोड रेड

लाइफ ओके और स्टार भारत सीरियल - सावधान इंडिया

न्यूज 24 क्राइम शो 'हकीकत में नजर आ चुके है| लम्बे संघर्षों कड़ी मेहनत और लगन के बाद अब उनके सपने साकार हो रहे है

वेल्लापंती फिल्म 2020 की सर्दियों में रिलीज हो सकती है। फिल्म का डायरेक्शन अमरप्रीत जी.एस. चबरा कर रहे है और रजत बख्शी द्वारा निर्मित किया जाएगा।

जीवन परिचय और शिक्षा

मोहित अग्रवाल एक भारतीय फिल्म अभिनेता और कॉमेडियन और एनिमेटर, ग्राफिक डिजाइनर, हैं। मोहित अग्रवाल का जन्म 25 नवंबर 1993 को दिल्ली में हुआ था। मोहित ने अपनी शुरुआती पढाई दिल्ली में पूरी की है। इसके बाद मोहित ने अपने सीनियर अभिनेता के साथ थियेटर में अध्ययन किया। इसके साथ ही अच्छे एक्ट्रेस की फिल्में देख कर खुद से ही प्रयास करते रहे।

करियर

8 वर्ष की उम्र में उन्होंने `रामलीला` `जन्माष्टमी महोत्सव` `स्कूल प्रोग्राम` `नुक्कड़ नाटक` में अभिनय करने के बाद, एक अभिनेता बनने का फैसला लिया।

जब उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों को बताया कि वह एक अभिनेता बनना चाहते हैं, तो उनका मज़ाक उड़ाया गया इतना ही नहीं, शुरूआत में मोहित का ऑडिशन का सफर भी आसान नहीं था. इसके साथ ही उन्हें एक अच्छे पोर्टफोलियो की जरूरत थी. लेकिन मोहित के पास अच्छे पोर्टफोलियो बनवाने के लिए पैसे नहीं थे जिसके चलते उन्होंने खुद ही अपनी तस्वीरें काटना शुरू कर दिया था. इसके साथ ही कड़ी मेहनत के बाद मोहित को एक ऐड में काम करने का मौका मिला था

वहीं तब मोहित के हाथ लगी उनकी पहली कमाई. आपकी जानकारी के लिए बता दें, मोहित को पहली कमाई में मात्र 2000 रुपये मिले थे. परन्तु यहां से उनके करियर ने उड़ान भरना शुरू कर दिया था. इसके साथ ही मोहित ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।

हमें खुश रहना चाहिए

मोहित ने यह भी कहा कि हमें खुश रहना सीखना चाहिए, दूसरों पर निर्भर रहना नहीं। खुश रहने के लिए कोई शर्त भी नहीं होती। किसी को छोटा बड़ा नहीं समझना चाहिए। जीवन के

उतार-चढ़ाव की वजह से लोग बेहद निराश हो जाते हैं, जिससे वो खुश रहना या मुस्कुराना भूल जाते हैं। लेकिन खुशी और मुस्कुराहट आपको जीवन में दुखों से लड़ने में मदद करती है, तो वहीं खुश रहने से आप में कॉन्फिडेंस भी आता है। जिससे आप अपने काम को बेहतर तरीके से कर पाते है।


एक्टिंग में सुधार

मोहित ने कहा कि एक ही मोड की फिल्मों में अभिनय करने की बजाए अलग अलग किरदार निभाने से एक्टिंग में सुधार आता है। उन्होंने कहा कि फिल्मों में उनकी शुरुआत ही एंटी पुलिस वाले के रूप में हुई थी। उसके बाद दूसरी फिल्म कॉमेडी मिल गई। किसी भी किरदार को निभाने के लिये मैंने आज तक कभी ना नहीं किया मेरी मेहनत और किस्मत ने मुझे हर बार एक अच्छा किरदार निभाने का मौका दिया और मैंने अपना काम बड़ी ईमानदारी के साथ किया।

मैं लोगों का शुक्रगुजार हूं

मोहित ने बताया कि मेरे काम को लेकर बहुत तारीफ हुई, मुझे पुरस्कार मिले, और इज्जत तथा प्यार भी मुझे कम नहीं मिला। मुझे इतना कुछ मिला है कि मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। मैंने यह महसूस किया है कि लोग किसी का एहसान भूल जाते हैं लेकिन मुझे जिन लोगों ने भी अपनी फिल्मों में मौका दिया है, उन लोगों का मैं शुक्रगुजार हूं। जिनमे से मेरे दिल के सबसे करीब कास्टिंग डायरेक्टर यश चौहान का दिल से शुक्रगुजार हूं।

वीरे की वेडिंग

मोहित ने बताया कि वीरे की वेडिंग के लिए उनके पास रात 1 बजे करीब कास्टिंग डायरेक्टर यश चौहान का फ़ोन आया सुबह 6 बजे शूटिंग पर कनॉट प्लेस आने के लिए उसने बोला गया। शूटिंग सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर ने मोहित को विलन के रोल के लिए सेलेक्ट किया। कनॉट प्लेस में पुरे दिन शूटिंग के बाद भीड़ होने के कारण पैकअप कर दिया गया अगले दिन शूटिंग क़ुतुब मीनार में राखी गाई फिल्म डायरेक्टर आशु त्रिखा ने मोहित को विलन के रोल कि जगह पुलिस का रोल देने का निर्णय लिया। पूरी फिल्म में पुलिस का रोल कर रहे एकमात्र मोहित को ही ऑन द स्पॉट डायलाग दिए गया। जिस कारण लोगों की भीड़ देख मोहित कैमरा के आगे घबराने लगे पूरी टीम और लोगों के सामने जब अभिनय किया तो फिल्म डायरेक्टर आशु त्रिखा फिल्म प्रोडूसर राजेश बख्शी ने ताली बजा कर शाबाशी दी।

बॉलीवुड में मेहतन से किस्मत का साथ

बॉलीवुड में हिट होने के लिए मेहतन से किस्मत का साथ होना भी बहुत जरूरी है। यहां सालों साल मेहनत करने पर भी कई स्टार्स को सफलता नहीं मिलती। वहीं मोहित जो टीवी सीरियल सावधान इंडिया से इंडस्ट्री में छा गए जिन्होंने `वीरे की वेडिंग` फिल्म से ही खुद को साबित किया। मोहित ने खास बातचीत में बताया उनकी किस्मत उनसे दो कदम आगे ही रही है हर बार बुलाये किसी और रोल के लिए जाते थे बाद में अच्छे बड़े रोल ही ऑफर किये जाते थे। आज जो हूं अपने माता पिता परिवार और चाहने वालों की वजह से हु।
रुबीना और असीम के झगड़े से लेकर लवकेश कटारिया के मेंटर टेकओवर तक, 'बैटलग्राउंड' शो ने हर तरफ से वायरल!

एक सप्ताह बीत गया, घर में अराजकता का माहौल था और बैटलग्राउंड पीछे हटने को तैयार नहीं था। इस सप्ताह बैटलग्राउंड

Tuesday, April 15, 2025
अमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर शो 'हिप हॉप इंडिया एस 2' में रूल ब्रेकरज़ के लिए लड़े मलाइका अरोड़ा और रेमो!

युद्ध की रेखाएँ खींच दी गई हैं, और आग आधिकारिक रूप से प्रज्वलित हो गई है। इस हफ़्ते रियलमी हिप हॉप इंडिया एस 2, जो

Tuesday, April 15, 2025
स्टार प्लस के शो 'कभी नीम नीम कभी शहद' के लीड अबरार काज़ी ने खोले अपने किरदार उदय के बारे में राज़!

स्टार प्लस एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है अपने नए शो 'कभी नीम नीम कभी शहद' के साथ। ये शो एक

Tuesday, April 15, 2025
तमन्ना भाटिया ने 'नशा' सॉंग में बिखेरा जलवा, अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' का पहला गाना हुआ रिलीज़!

क्राइम थ्रिलर ‘रेड 2’ के ट्रेलर की अपार सफलता के बाद, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के साउंडट्रैक की शुरुआत पहले गाने

Friday, April 11, 2025
'भूल चूक माफ़' ट्रेलर रोमांस, महत्वाकांक्षा और टाइम लूप ट्विस्ट की एक दिल को छू लेने वाली कहानी!

बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी भूल चूक माफ़ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जो प्यार, ज़िंदगी और हंसी-मज़ाक से भरी कहानी की एक

Friday, April 11, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT