बचपन में बहुत शरारती थीं दिशा पाटनी, रॉन्ग नंबर डायल कर करती थीं ये काम

Monday, June 15, 2020 12:39 IST
By Santa Banta News Network
दिशा पाटनी की गिनती बॉलीवुड की सबसे हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में होती है और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वैसे तो फैन्स दिशा के बारे में काफी कुछ जानते हैं । लेकिन दिशा के इस एक किस्से के बारे में आपको जानकारी कम ही होगी।

दिशा ने एमटीवी बीट्स के इंटरव्यू में बचपन में अपनी शरारत का किस्सा बताया था। उन्होंने बताया कि "जब मैं छोटी थी, नए-नए टेलीफोन आए थे, मैं और मेरी बहन, साथ में बैठ के कुछ रैंडम नंबर्स को डायल करते थे और हम सिर्फ यही कहते थे 'हाय, मैं फलां-फलां माता बात कर रही हूँ। मुंबई मे आने के बाद मैंने यहां कई सबक सीखे हैं। एक फिल्म में मुझे शुरुआती समय पर काम मिलने के बाद आउट कर दिया गया था। हर चीज के पीछे कोई न कोई वजह होती है। मेरे रिजेक्शन ने मुझे मजबूत किया। मुझे और करने को प्रेरित किया।"

दिशा पाटनी ने बॉलीवुड में एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (2016) से पारी शुरू की थी। हालांकि इससे पहले वे 2015 में तेलुगू फिल्म 'लोफर' में नजर आई थीं जो की सुपरहिट रही थी। दिशा पाटनी 2017 में जैकी चैन की के सतह फिल्म 'कूंग फू योगा' में भी दिखी थीं, ये फिल्म भारत और चीन के संयुक्त प्रयासों से बनी थी।

सलमान के साथ 'राधे' मे भी दिशा नजर आने वाली हैं और जल्द ही सलमान व दिशा पाटनी एक स्पेशल गाने की शूटिंग करने वाले हैं, जो लंबे समय से अटका हुआ था। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म 'राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई' इस साल ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से फिल्म रिलीज़ तो क्या, पूरी भी नहीं हो पाई है। खैर, अब फिल्म पर दोबारा तेजी से काम शुरू किया जा रहा है।
समंदर के पास अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करके नेहा शर्मा ने बढ़ाया सोश्ल मीडिया का तापमान!

हिंदी सिनेमा की युवा खुबसूरत अदाकारा नेहा शर्मा फिल्म 'तान्हाजी' से काफी लोकप्रियता हांसिल कर चुकी हैं| अभिनेत्री

Monday, April 21, 2025
सस्पेंस और थ्रिल से भरी रानी मुखर्जी स्टारर 'मर्दानी 3' की रिलीज़ डेट जारी!

फिल्म 'मर्दानी' और 'मर्दानी 2' से सबको हैरान करने के बाद रानी मुखर्जी अब इस कहानी का तीसरा भाग 'मर्दानी 3' लेकर

Monday, April 21, 2025
रुबीना और असीम के झगड़े से लेकर लवकेश कटारिया के मेंटर टेकओवर तक, 'बैटलग्राउंड' शो ने हर तरफ से वायरल!

एक सप्ताह बीत गया, घर में अराजकता का माहौल था और बैटलग्राउंड पीछे हटने को तैयार नहीं था। इस सप्ताह बैटलग्राउंड

Tuesday, April 15, 2025
अमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर शो 'हिप हॉप इंडिया एस 2' में रूल ब्रेकरज़ के लिए लड़े मलाइका अरोड़ा और रेमो!

युद्ध की रेखाएँ खींच दी गई हैं, और आग आधिकारिक रूप से प्रज्वलित हो गई है। इस हफ़्ते रियलमी हिप हॉप इंडिया एस 2, जो

Tuesday, April 15, 2025
स्टार प्लस के शो 'कभी नीम नीम कभी शहद' के लीड अबरार काज़ी ने खोले अपने किरदार उदय के बारे में राज़!

स्टार प्लस एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है अपने नए शो 'कभी नीम नीम कभी शहद' के साथ। ये शो एक

Tuesday, April 15, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT