प्रीतम का जन्म कोलकाता में एक बंगाली परिवार में हुआ था व उनके पिता म्यूज़िक स्कूल चलते थे| अपने पिता से ही प्रीतम ने संगीत की बारिकियां सीखी| प्रीतम ने संगीत के बल पर ही अपने कॉलेज के दिनों में ही में ख़ास पहचान बना ली थी|
प्रीतम को सबसे पहले संजय गढ़वी की फिल्म 'तेरे लिए' में संगीत देने का मौका मिला| उसके बाद उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई| अभी तक प्रीतम धूम, धूम-2, लाइफ इन अ मेट्रो, गोलमाल रिटर्न्स और भी कई सुपरहिट फिल्मों में संगीत दे चुके हैं| इन फिल्मों में हिट संगीत से ही उन्होंने बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई हैं|
वर्ष 2019 में फोर्ब्स द्वारा जारी की गयी लिस्ट में टॉप 100 सलेब्स में प्रीतम का नाम 17वे स्थान पर था | फोर्ब्स के अनुसार प्रीतम ने 2019 में 97.78 करोड़ रुपए कमाए थे प्रीतम ने अपने कैरिएर में कई अवार्ड भी जीते हैं| प्रीतम को 2017 में भी काफी ज़ोरदार संगीत दिया था और उस साल उनकी कमाई 25 करोड़ हुई थी|