सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हमेशा से सेलिब्रिटीज़ और उनके फैन्स के बीच के फासलों को कम करते हैं| फैन्स वो हर कोशिश करते हैं जिनसे वो अपने चहेते स्टार के बारे में और जानकारी पा सकें| अपने फैन्स के करीब रहने के लिए कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ जैसे वरुण धवन, कार्तिक आर्यन और विद्युत् जम्वाल ने यूट्यूब पर अपने चैनल्स बनाये हैं| अब इन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में एक और नाम जुड़ा है, 'डेज़ी शाह' का!
डेज़ी शाह ने 'डेज़ी शाह' नाम के अपने यूट्यूब चैनल पर पहली विडियो डाली, जिसका नाम है "स्टार्ट ऑफ़ अ न्यू जर्नी", जिसमे उन्होंने अपने फैन्स का स्वागत किया है और उनके इस चैनल की शुरुआत करने का कारण भी बताया है| वैसे तो डेज़ी अपने चाहनेवालों को अपने ज़िन्दगी के काफी पहलु जैसे वर्कआउट, डाइट प्लान, रेसिपीज आदि शेयर करके सबका मन लुभाया करतीं हैं| पर अब वे अपने फैन्स को अपनी असल ज़िन्दगी के बारे में बताना चाहती हैं जो कुछ अभी तक उनके फैन्स उनके बारे में नहीं जानते हैं|
अपने यूट्यूब चैनल की पहली विडियो में डेज़ी ने कहा की वे अपने दायरे को बढ़ाना चाहती हैं और वे काफी उत्साहित हैं इस चैनल को लेकर| अंत में डेज़ी ने एक इक्छा ज़ाहिर की है कि उन्हें बाकी सोशल प्लेटफॉर्म्स की तरह यूट्यूब पर भी अपने फैन्स का प्यार और सपोर्ट मिलेगा| बॉलीवुड में डेज़ी की आखिरी फिल्म रेमो डीसूज़ा के निर्देशन में बनी रेस 3 में सलमान के साथ दिखी थी उसके बाद से उन्होंने कोई बड़ा प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है|
Tuesday, July 14, 2020 17:13 IST